
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में पुल टूटा, सीमेंट लदा ट्रक नदी में गिरा
Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग-305 स्थित मंगलौर पुल के पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त होने से क्षेत्र में यातायात पूरी तरह ठप हो गया है।
Himachal Pradesh News: हिमाचल के कुल्लू के अधिकारी ने बताया कि मंगलौर में 10 पहियों वाला सीमेंट से लदा ट्रक गुजरने से पुल ढह गया. घटना से आवाजाही बंद है.शनिवार सुबह हुए इस हादसे में पुल से गुजर रहा सीमेंट से लदा एक ट्रक नदी में जा गिरा। गनीमत रही कि ट्रक का चालक सुरक्षित बच गया। इस घटना के बाद ओट-बंजार मार्ग पर वाहनों की आवाजाही को फिलहाल बंद कर दिया गया है, जिससे पर्यटन सीजन के बीच कई पर्यटक और स्थानीय लोग फंस गए हैं।
सीमेंट से लदा ट्रक पुल में गिरा
जानकारी के अनुसार, मंगलौर पुल की संरचना पहले से ही कमजोर थी और भारी वाहनों के लगातार आवागमन के कारण यह और जर्जर हो गया था। शनिवार सुबह जब सीमेंट से लदा ट्रक पुल से गुजर रहा था, तभी पुल का एक हिस्सा अचानक धंस गया, जिससे ट्रक असंतुलित होकर नदी में जा गिरा।
Himachal Pradesh: The NH-305 Mangalore bridge in Kullu, collapsed, causing a cement-laden truck to fall into the river. The driver is safe. Vehicle movement on the Aut–Banjar road is currently suspended pic.twitter.com/lMQOtgEWmI
— IANS (@ians_india) April 12, 2025
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसा इतना भयावह था कि आसपास के लोग दहशत में आ गए। स्थानीय लोगों और पुलिस ने तुरंत राहत कार्य शुरू किया और चालक को सुरक्षित बाहर निकाला। चालक को मामूली चोटें आई हैं, लेकिन उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
पुल के टूटने से राष्ट्रीय राजमार्ग-305 पर यातायात पूरी तरह बंद हो गया। यह मार्ग कुल्लू को बंजार, आनी और निरमंड जैसे क्षेत्रों से जोड़ता है और पर्यटन सीजन में इसकी अहमियत और बढ़ जाती है।
वर्तमान में पर्यटकों की भारी भीड़ के कारण सड़क पर लंबा जाम लग गया है। कई पर्यटक वाहन फंस गए हैं, जिससे यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय प्रशासन ने वैकल्पिक मार्गों की व्यवस्था करने की कोशिश शुरू की है, लेकिन फिलहाल कोई ठोस समाधान नहीं निकल पाया है।
कुल्लू प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए तत्काल कदम उठाए हैं। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है। पुल की मरम्मत और यातायात बहाली के लिए विशेषज्ञों की एक टीम जल्द ही मौके पर पहुंचेगी। वहीं लोगों से अपील की कि वे इस मार्ग पर यात्रा करने से बचें और प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करें।