मनाली के पास फटा बादल, महादेव नाले में भयानक बाढ़..देखें खौफनाक वीडियो

Manali Cloud Burst: हिमाचल प्रदेश में कुल्लू मनाली के समीप बादल फटने से भारी तबाही हुई है। आधी रात मनाली-लेह हाइवे पर स्थित पलचान के साथ लगते अंजनी महादेव नाले में भयानक बाढ़ आ गई। हजारों पत्थर बहकर पुल पर आ गए। ऐसे में लोग इस मार्ग पर आवाजाही से बंचें।

Cloud Burst in Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश के मनाली में अंजनी महादेव मे मध्यरात्रि बादल फटने (Manali Cloud Burst) से भारी तबाही हुई है। पलचान पुल पर मलबा आने से मनाली लेह मार्ग अवरुद्ध हो गया है। बादल फटने से आई बाढ़ से पलचान में एक मकान भी ढह गया। भारी बारिश की वजह से अंजनी महादेव नाले में सैलाब आ गया और बड़े बड़े पत्थर बह कर मनाली-लेह नेशनल हाईवे (Manali Leh National Highway) पर आ गए। अहम बात है कि कुल्लू और लाहौल स्पीति पुलिस ने अब एडवायजरी जारी की है। राहत की बात है कि अभी मनाली में धूप खिली है और मौसम साफ है।

तबाही ने लोगों को डराया

स्थानीय लोगों ने बताया कि रात के वक्त जोरदार बारिश हुई. इस जोरदार बारिश की वजह से बादल फटने (Manali Cloud Burst) जैसी स्थिति पैदा हो गई. बड़े-बड़े पत्थर सड़कों पर आ गए। रात के वक्त अंधेरे में कुछ भी समझ नहीं आ रहा था. सिर्फ पत्थर गिरने की आवाज ही सुनाई दी. सड़क पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है और नदी में भी अपना रास्ता बदल लिया है।

इस बीच लाहौल स्पीति पुलिस ने सोशल मिडिया पर एडवाजरी जारी करते हुए लिखा है कि मनाली से लेह नेशनल हाइवे(एनएच-003) धुंधी से पलचान तक बादल फटने के कारण सभी वाहनों के लिये बंद है। इस कारण सभी वाहनों को अटल टनल नॉर्ट पोर्ट से वाया रोहतांग पास द्वारा मनाली भेजा जा रहा है। ऐसे में वैकल्पिक मार्गों का प्रयोगशाला करें और अति आवश्यक होने पर ही यात्रा करें। 

Back to top button