TV Adda: हिना खान पर टूटा दुखो का पहाड़, एक्ट्रेस को हुई एक और बीमारी
Hina Khan: बिगबॉस फेम करने वाली अभिनेत्री हिना खान कुछ महीनों से स्तन कैंसर से पीड़ित हैं। इंस्टाग्राम पर एक्ट्रेस हिना खान ने सोशल मीडिया पर बताया कि उन्हें एक और बीमारी हो गई है, जिसका नाम म्यूकोसाइटिस है।
टीवी इंडस्ट्री की नामी शख्सियत हिना खान (Hina Khan) इन दिनों मुश्किल परिस्थितियों से जूझ रही हैं। एक्ट्रेस ने कुछ दिनों पहले ऐलान किया था कि उन्हें स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर हो गया है। वो लगातार कीमोथेरेपी सेशन्स ले रही थीं। इलाज प्रक्रिया के बीच वो लगातार हेल्थ अपडेट साझा करती रहती हैं। उन्होंने पांच कीमो सेशन पूरे होने की अपडेट दी थी। साथ ही वो बेहतर इलाज के लिए अमेरिका चली गई हैं। अब एक्ट्रेस ने नई अपडेट साझा की हैं। गुरुवार शाम को इंस्टाग्राम पर एक्ट्रेस हिना खान ने सोशल मीडिया पर बताया कि उन्हें एक और बीमारी हो गई है, जिसका नाम म्यूकोसाइटिस है।
क्या है म्यूकोसाइटिस (Mucositis Disease) की समस्या?
म्यूकोसाइटिस, (Mucositis Disease) आपके मुंह और पूरे गैस्ट्रोइंटस्टाइल मार्ग को लाइन करने वाली श्लेष्म झिल्ली में सूजन आ जाने की समस्या है। आमतौर पर रेडिएशन या कीमोथेरेपी जैसे कैंसर का उपचार ले रहे लोगों में म्यूकोसाइटिस का खतरा अधिक देखा जाता रहा है। डॉक्टर बताते हैं कि कीमोथेरेपी लेने वाले 35-40% लोगों में म्यूकोसाइटिस विकसित हो सकता है। इस स्थिति में कुछ भी खाना-पीना कठिन हो जाता है। म्यूकोसाइटिस आमतौर पर स्वत: या फिर कुछ सहायक उपचार से ठीक हो जाता है।
बता दें, इस बीच हिना खान जिंदगी में काफी बिखराव महसूस कर रही हैं। वो लगातार हार्ट ब्रेक वाले पोस्ट सोशल मीडिया पर साझा कर रही हैं। हिना खान ने हाल में ही इंस्टाग्राम स्टोरी पर कभी शादी न करने का सुझाव देने वाला वीडियो भी साझा किया है। एक्ट्रेस ने एक पोस्ट में लिखा, ‘प्रिय हताश दिल थोड़ा और सब्र रखो।’ इसके साथ ही एक अन्य पोस्ट में हिना खान ने लिखा, ‘ये सच है कि जब आप किसी पर बेहिसाब प्यार लुटाएं तो वो बोर हो जाता है।’ इस तरह के कई पोस्ट एक्ट्रेस लगातार पोस्ट कर रही हैं, जिसे देखने के बाद लोग अटकलें लगा रहे हैं कि शायद उनकी लव लाइफ में भी कुछ गड़बड़ है।