
Bigg Boss OTT 3: घर में फिर हुई मारपीट! साई केतन ने फेंकी कुर्सी, बाल-बाल बचीं सना
Bigg Boss OTT 3: बिग बॉस ओटीटी 3 में अरमान मलिक और विशाल पांडे के बाद साई केतन राव ने लव कटारिया की मारपीट हुई है। साई केतन राव ने गुस्से में कुर्सी भी फेंक मारी मारी, जिससे सना बाल-बाल बचीं।
Bigg Boss OTT 3 Sai Ketan Vs Luv Kataria: बिग बॉस के घर में अरमान मलिक (Armaan Malik), विशाल पांडे (Vishal Pandey) की लड़ाई के बाद अब घर में एक और लड़ाई हो गई है। साईं केतन (Sai Ketan) और लव कटारिया (Luv Kataria) के बीच जिसकी चर्चा हर तरफ हो रही थी। साई और लव के झगड़े की शुरुआत बिग बॉस के घर के लिविंग एरिया से शुरू होती है, जहां हेड ऑफ द हाउस टास्क के बीच में अन्य घरवालों के साथ बैठे होते हैं। तभी साई केतन राव (Sai Ketan Rao) और लव के बीच बहस होती है. यह इतनी बड़ जाती है कि लव, साई को गाली दे देते हैं।
लव कटारिया और साई केतन के बीच गाली गलौज
साई केतन राव और लव कटारिया ने एक-दूसरे को खूब गंदी गालियां दीं और तगड़ी लड़ाई हुई। रणवीर शौरी, अरमान मलिक और घर के बाकी सदस्य उनका बीच-बचाव करते रहे। लेकिन साई केतन मां की गाली सुनकर इस कदर आगबबूला हो गए कि वह लव कटारिया को मारने चल पड़े। लेकिन रणवीर शौरी ने उन्हें कसकर पकड़ लिया। इसके बाद भी साई केतन और लव कटारिया रुके नहीं, और एक-दूसरे को गालियां देते रहे।
Sai Ketan Rao Vs Luv Kataria 🔥
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) July 16, 2024
You're on which side? #BiggBossOTT3 https://t.co/jodtplUfzt
साई केतन ने फेंकी कुर्सी
एक वीडियो में अरमान मलिक और कृतिका भी साई केतन को शांत करने की कोशिश करते दिखे, पर एक्टर ने बेकाबू होकर कुर्सी फेंककर मारी और बिग बॉस की प्रॉपर्टी को नुकसान पहुंचाया। अब देखना यह होगा कि इस नए कलेश पर बिग बॉस क्या एक्शन लेंगे। इससे पहले भी लव कटारिया और साई केतन के बीच तब झगड़ा हो गया था जब एक टास्क के बीच साई केतन ने लव कटारिया को सबसे कम डिजर्विंग कंटेस्टेंट बताया था।
Sai Ketan Rao Vs Luv Kataria Fight – Part 2
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) July 16, 2024
Sai throws the chair, bottle and remove his shirt in anger.😱😱 Bigg Boss property damage??https://t.co/XciLuZkiS9
बिग बॉस ओटीटी 3 (Bigg Boss OTT 3) में यूट्यूबर अरमान मलिक और विशाल पांडे के हाई वोल्टेज ड्रामा के बाद नया झगड़ा छिड़ गया है। यह झगड़ा साई केतन राव और लव कटारिया (Luv Kataria) के बीच हुआ हुआ. साई और केतन के झगड़े की शुरुआत बिग बॉस के घर के लिविंग एरिया से शुरू होती है, जहां हेड ऑफ द हाउस टास्क के बीच में अन्य घरवालों के साथ बैठे होते हैं. तभी साई केतन राव (Sai Ketan Rao) और लव के बीच बहस होती है. यह इतनी बड़ जाती है कि लव, साई को गाली दे देते हैं