पुष्पा 2′ में होगी स्त्री की एंट्री? अल्लू अर्जुन संग दिखेगी जबरदस्त केमिस्ट्री
Shraddha Kapoor: इन दिनों अपनी फिल्म ‘स्त्री 2’ की सक्सेस को एंजॉय कर रहीं श्रद्धा कपूर को लेकर एक खबर सामने आ रही है, कि वो अल्लू अर्जुन की मोस्ट अवेटेड अपकमिंग फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ में नजर आने वाली हैं।
साउथ सुपर स्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) के करियर की बेस्ट मूवी में से एक ‘पुष्पा: द राइज’ (Pushpa) के सीक्वल का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। यह फिल्म लंबे समय से चर्चा में बनी हुई है। पहले पुष्पा 2 इस साल अगस्त में रिलीज होने वाली थी, लेकिन ‘स्त्री 2’ से क्लैश और अन्य कारणों को देखते हुए यह मूवी अब दिसंबर में सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फिल्म की कहानी पहली फिल्म की घटनाओं से आगे बढ़ेगी. इसी बीच फिल्म से जुड़ी एक बड़ी अपडेट सामने आ रही हैं।
‘पुष्पा 2’ को लेकर है चर्चा
‘पुष्पा 2’ के एक-एक अपडेट ने लोगों में फिल्म से जुड़ी एक्साइटमेंट को बढ़ावा दिया है। एक बार फिर अल्लू अर्जुन लाल चंदन की तस्करी करते हुए पुलिस और अपने कॉम्पटीटर्स पर भारी पड़ते नजर आएंगे। जहां पिछली फिल्म में ‘पुष्पाराज’ की इस बिजनेस के जरिये ग्रोथ देखी गई थी, वहीं, ‘पुष्पा 2’ में उन्हें एक राजा की तरह राज करते देखा जाएगा।
आखिर में मेकर्स ने श्रद्धा कपूर को चुना. श्रद्धा कपूर पहले से ही तेलुगु और हिंदी फिल्मों में काफी फेमस हैं. रिपोर्ट बताती है कि इस गाने में कपूर को अल्लू अर्जुन के साथ डांस करते देखा जाएगा. जैसे ‘पुष्पा’ के पहले पार्ट में सामंथा रूथ प्रभु का ‘ऊ अंतवा’ गाना बहुत हिट हुआ था. वैसे ही इस गाने से भी बड़े रिकॉर्ड बनाने की उम्मीद की जा रही है. रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि श्रद्धा कपूर शुरुआत से ही फिल्म निर्माताओं की पहली पसंद थीं, क्योंकि उनके जुड़ने से फिल्म की लोकप्रियता नॉर्थ और साउथ भारत दोनों में बढ़ सकती है.