
Bollywood: गोधरा कांड की अनकही कहानी, विक्रांत मैसी की जुबानी
The Sabarmati Report Film: बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी 12वीं फेल’ मे अपने दमदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीत कर, अब अपनी नई फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ को लेकर चर्चा में हैं। विक्रांत ने अपनी इस फिल्म का नया वीडियो जारी किया है, जिसमें वह एक न्यूज एंकर की भूमिका में दिख रहे हैं।

फिल्म 12वीं फेल से देशभर में धूम मचाने वाले एक्टर विक्रांत मैसी अपनी अगली फिल्म के साथ बिल्कुल तैयार हैं। विक्रांत मैसी अपनी अपकमिंग फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ को लेकर चर्चा में हैं। विक्रांत ने अपनी फिल्म का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें झकझोर देने वाली गोधरा रेलवे स्टेशन के पास साबरमती एक्सप्रेस के जलने की दर्दनाक कहानी है। साबरमती एक्सप्रेस की कहानी पर आधारित यह राजनीतिक थ्रिलर फिल्म बहुत खास होने वाली है। कहानी के साथ-साथ विक्रांत भी आपको एक ऐसे रोल में नजर आएंगे, जो आपने पहले कभी नहीं देखा होगा। फिल्ममेकर एकता कपूर के बैनर तले इस मूवी का निर्माण हो रहा है।
गोधरा कांड से प्रेरित है फिल्म
यह फिल्म 27 फरवरी 2002 की सुबह साबरमती एक्सप्रेस में गोधरा रेलवे स्टेशन के पास घटित घटना की कहानी सुनाती है।। मेकर्स ने वीडियो के जरिये सबको इस कहानी के बारे में सभी को बताया है। वीडियो को उन लोगों को समर्पित किया गया है, जिन्होंने इस दुखद घटना में अपनी जान गवा दी थी।
क्या था गोधरा कांड?
फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ में विक्रांत मैसी एक न्यूज एंकर के तौर पर नजर आएंगे। फिल्म से एक सीन को शेयर किया गया है जिसके बाद आप फिल्म देखने के लिए एक्साइटेड हो सकते हैं। इस फिल्म की झलक उन्होंने ठीक उसी दिन दिखाई जिस दिन ‘गोधरा कांड’ हुआ था। भारत में अब तक जितनी भी घटनाएं हुई हैं उनमें से ‘गोधरा कांड’ सबसे दुखद बताई जाती है जिसमें 59 लोगों की जान गई थी।
विक्रांत मैसी ने शेयर किया ‘द साबरमती रिपोर्ट’ का वीडियो
विक्रांत मैसी की फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ के मेकर्स ने ‘साबरमती एक्सप्रेस’ की दुखद घटना में जान गंवाने वाले लोगों को वीडियो के जरिए श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने वीडियो के जरिये सभी को इस दिलचस्प कहानी का एक छोटा सा नमूना दिखाया है।
कब रिलीज होगी फिल्म?
फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ में का डायरेक्शन रंजन चंदेल ने किया है वहीं शोभा कपूर और एकता कपूर ने इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है। फिल्म में विक्रांत मैसी लीड रोल में नजर आएंगे, वहीं राशी खन्ना और रिद्धि डोगरा भी अहम किरदारों में नजर आएंगे। इस फिल्म को आप 3 मई 2024 को सिनेमाघरों में देख सकेंगे।
बालाजी मोशन पिक्चर्स द्वारा बनाई जा रही ‘द साबरमती रिपोर्ट’ में विक्रांत मैसी, राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा नजर आएंगे। ये रंजन चंदेल द्वारा निर्देशित और शोभा कपूर, एकता कपूर, अमूल वी मोहन और अंशुल मोहन द्वारा प्रोड्यूस की गई है।