कोच के लिए आज गौतम गंभीर का इंटरव्यू, BCCI के सामने रखी थी कुछ शर्तें?

Team India Head Coach: टीम इंडिया के नए हेड कोच के लिए BCCI की क्रिकेट सलाहकार समिति मंगलवार यानी आज गौतम गंभीर का इंटरव्यू लेगी। नए हेड कोच के पद के लिए वह एकलौते उम्मीदवार हैं।

भारत के पूर्व बल्लेबाज और KKR के मेंटॉर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) मंगलवार 18 जून 2024 को जूम (Zoom) कॉल पर क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएससी) के समक्ष साक्षात्कार के लिए उपस्थित होंगे। वह भारतीय पुरुष टीम के कोच पद के लिए आवेदन करने वाले एकमात्र उम्मीदवार हैं। भारत के मौजूदा कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल अमेरिका और वेस्टइंडीज में चल रहे टी20 वर्ल्ड कप के बाद खत्म हो रहा है। नए कोच का कार्यकाल जुलाई 2024 में शुरू होगा और 31 दिसंबर, 2027 तक चलेगा।

टी20 वर्ल्ड कप के साथ ही खत्म होगा राहुल द्रविड़ कार्यकाल

बता दें भारतीय टीम के मौजूदा कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) इन दिनों भारतीय टीम के साथ टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024 ) में बिजी हैं। इस टूर्नामेंट के बाद भारतीय टीम के साथ राहुल द्रविड़ का कार्यकाल खत्म हो रहा है और द्रविड़ अब और इस पद पर नहीं रहना चाहते। BCCI ने 27 मई को हीनए हेड कोच के लिए आवेदन मंगाए थे। गंभीर ने हाल ही में IPL में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के मेंटॉर का पद संभाला था। उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स को उसका तीसरा आईपीएल खिताब दिलाया।

इसके बाद से ही गंभीर के भारतीय टीम के कोच बनने की अटकलें तेज हो गई थीं। जो 3 सदस्यीय सीएसी गंभीर का इंटरव्यू लेगी उसमें पूर्व क्रिकेटर अशोक मल्होत्रा, जतिन परांजपे और सुलक्षणा नाईक शामिल होंगे। सीएसी आज मुख्य कोच के अलावा, BCCI की सीनियर टीम के सिलेक्टर का भी इंटरव्यू लेगी। क्योंकि चयनसमिति के एक सदस्य सलील अंकोला का कार्यकाल खत्म हो रहा है और बोर्ड को उनकी जगह नया चयनकर्ता तलाशना है।

Back to top button