
इस ऐप से फ्री में बना सकते हैं Ghibli इमेज, फटाफट जान लें आसान तरीका
Ghibli Image Trend इस समय सभी के सिर चढ़कर बोल रहा है। पिछले कुछ दिनों में लगभग हम सभी ने इस ट्रेंड को ट्राई करके अपनी गिबली स्टाइल फोटोज बना ली हैं।
Ghibli Image Trend: अगर सोशल मीडिया चलाते हैं, तो अब तक Ghibli स्टाइल इमेज से रूबरू हो चुके होंगे। पिछले कुछ दिनों से Ghibli इमेज सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रही है। इन सभी इमेज को OpenAI के इमेज जनरेशन टूल GPT-4o की मदद से बनाया जा रहा है। हालांकि चैटजीपीटी की मदद से टेक्स्ट टू वीडियो जनरेट किया जा सकता है। लेकिन, अगर आप चाहें तो गूगल जेमिनी की इस्तेमाल करके फ्री में घिबली इमेज बना सकते हैं. आइए आपको इसका तरीका बताते हैं.
1. Google Gemini खोलें – सबसे पहले गूगल जेमिनी (gemini.google.com) पर जाएं या iOS या Android पर ऐप डाउनलोड करें. यह मॉडल इमेजन 3 एआई का इस्तेमाल करके शानदार घिबली इमेज बनाता है.
2. इमेंज चुनें – अपलोड ऑप्शन पर क्लिक करें और वह इमेज चुनें जिसे आप घिबली स्टाइल में कन्वर्ट करना चाहते हैं.
क्वालिटी – आप एक साफ फोटो सिलेक्ट करें. व्यक्ति, पालतू जानवर, या प्राकृतिक दृश्य वाली फोटो सबसे अच्छी होती हैं. अच्छी क्वालिटी वाली फोटो अच्छे रिजल्ट्स देगी.
4. डिस्क्रिप्शन लिखें – इसके बाद टेक्स्ट बॉक्स में एक डिस्क्रिप्शन लिखें जैसे इस फोटो को स्टूडियो घिबली स्टाइल में बदलें.
5. नई फोटो – अगर आप एक नई फोटो बनाना चाहते हैं तो आप टेक्स्ट बॉक्स में फोटो का डिस्क्रिप्शन लिखें. आप जैसी फोटो बनवाना चाहते हैं उसके बारे में डिटेल दें.
6. सबमिट करें – डिस्क्रिप्शन लिखने के बाद सबमिट करें. जेमिनी 2.5 प्रो इसे कुछ ही पलों में प्रोसेस करेगा और आपको एक इमेज जेनरेट करके देगा.