Hollywood: अभिनेता क्रिश्चियन ओलिवर की विमान हादसे में मौत, कैरेबियन सागर में गिरा प्राइवेट प्लेन

Hollywood News:बेस्ट क्रिसमस बॉल एवर‘ के मशहूर अमेरिकी एक्टर क्रिश्चियन ओलिवर की मौत हो गई है. एक्टर का प्राइवेट प्लेन क्रैश हो गया. इस हादसे में एक्टर का परिवार एक ही झटके में खत्म हो गया. दरअसल प्लेन में एक्टर की दो फूल जैसी बेटियां भी मौजूद थीं.

इमेज क्रेडिट : सोशल मीडिया

हॉलीवुड जगत से दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है. मशहूर एक्टर क्रिश्चियन ओलिवर का निधन हो गया है. प्राइवेट प्लेन क्रैश होने के चलते एक्टर की मौत हो गई है. इस हादसे में क्रिश्चियन ओलिवर की दो नन्ही बेटियों की भी मौत हो गई है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी सामने आया है जिसे देख फैंस का दिल दहल गया है.
दरअसल, ‘द गुड जर्मन‘, ‘स्पीड रेसर’ और ‘इंडियाना जोन्स‘ जैसी फिल्मों में नजर आए अभिनेता का विमान उड़ान भरने के तुरंत बाद ही कैरेबियन सागर में जा गिरा।इस हादसे में एक्टर का परिवार एक ही झटके में खत्म हो गया.

सूत्र : सोशल मीडिया

प्लेन क्रैश का वीडियो आया सामने
क्रिश्चियन ओलिवर और उनकी दो बेटियों मदिता क्लेप्सर (12) और एनिक क्लेप्सर (10) की एक प्लेन क्रैश दुर्घटना में मौत हो गई। इस खबर ने पूरी फिल्म इंडस्ट्री को गमगीन कर दिया है। अब एक्टर के प्लेन क्रैश का एक दिल दहला देने वाला वीडियो भी सामने आया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है।

छुट्टियों पर गए थे अभिनेता
माना जा रहा है कि ओलिवर अपनी बेटियों के साथ नए साल की छुट्टियों पर थे। उन्होंने कुछ दिनों पहले ही इंस्टाग्राम पर एक समुद्र तट की तस्वीर साझा कर प्रशंसकों को नए साल की बधाई दी थी।
उन्होंने लिखा था, ‘स्वर्ग में कहीं से शुभकामनाएं, समुदाय और प्यार के लिए…2024 हम आ रहे हैं!’
अभिनेता और उनकी बेटियो के निधन की खबर सामने आने के बाद से ही सितारे और प्रशंसक उनके परिवार को सांत्वना दे रहे हैं।

ऐसा रहा अभिनेता का सफर
जर्मन मूल के अभिनेता ओलिवर ने 60 से अधिक फिल्में और टीवी शोज में काम किया है।
अभिनेता 2008 में आई टॉम क्रूज की फिल्म ‘वाल्किरी’ में एक छोटी भूमिका में नजर आए थे।
अपने शुरुआती करियर में अभिनेता ने टीवी श्रृंखला ‘सेव्ड बाय द बेल: द न्यू क्लास’ और फिल्म ‘द बेबी-सिटर्स क्लब’ में काम कर पहचान बनाई थी।
उन्होंने जर्मन भाषा में लोकप्रिय शो ‘अलार्म फर कोबरा 11’ के 2 सीजन में भी अभिनय किया था।

Back to top button