हत्या का खौफनाक मंजर… 10 सेकेण्ड में 17 बार चाकू से वॉर, विडियो हुआ वायरल

Delhi Crime News: दिल्ली के भजनपुरा में एक दिल दहला देने वाला घटना सामने आया है। 11 जुलाई की रात को ऐसी घटना घटी जिसके बारे में सुनने के बाद आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। एक शख्स ने छोटी सी बहस होने के बाद दूसरे शख्स पर एक नहीं 17 बार चाकू से हमला करके उसकी हत्या कर दी। इसके बाद वो मौके से फरार हो गया।

मामला कुछ दिनों पुराना है मगर अब इसका CCTV फुटेज सामने आया है जिसमें नजर आ रहा है कि आरोपी ने किस तरह देर रात बिना किसी डर के एक शख्स महज 10 सेकेंड के भीतर 17 बार चाकू घोपकर हत्या कर देता है। आइए आपको बताते हैं कि CCTV फुटेज में क्या नजर आ रहा है।

हत्या का फुटेज आया सामने
अभी जो फुटेज सामने आया है उसमें पूरी घटना साफ-साफ नजर आ रही है। वीडियो में नजर आ रहा है कि एक गली में किसी के घर के बाहर दो लोग मौजूद हैं। एक शख्स खड़ा है तो दूसरा बैठा हुआ है और दोनों के बीच बहस हो रही है। जो शख्स बैठा हुआ है वो फोन पर बात कर रहा है और तभी दूसरा शख्स उसे लात से मारता है। कुछ ही देर में वहां टोपी पहने एक तीसरा शख्स आ जाता है। इसके बाद वह खड़े आदमी पर चाकू से हमला कर देता है। वो उसपर तब तक चाकू से हमला करता है जब तक उसे ऐसा नहीं लगता कि वह मर गया है। इसके बाद दोनों वो और पहले से मौजूद शख्स, दोनों वहां से भाग जाते हैं।

पुलिस ने चार आरोपियों को किया गिरफ्तार
इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अब तक 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया है उनके नाम करतार सिंह, हुसैन अली, शायना और आशु है। वहीं इस मामले का मुख्य आरोपी जिसका नाम सलमान है, वो अभी फरार है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

मृतक पर भी दर्ज थे कई मामले
भजनपुरा में सुमित चौधरी नाम के जिस शख्स की हत्या हुई है, उस पर भी कई मुकदमे दर्ज थे। सुमित पर हत्या की कोशिश, आर्म्स एक्ट और मारपीट एवं झगड़े के मुकदमे दर्ज थे। सुमित कुछ दिनों पहले ही जेल से बाहर आया था और 11 जुलाई की देर रात उसकी हत्या हो गई।

यह भी पढ़ें:

संसद में बजट पर बवाल, विपक्ष ने किया विरोध-प्रदर्शन करने का ऐलान

काठमांडू के त्रिभुवन एयरपोर्ट पर बड़ा विमान हादसा, टेक ऑफ के दौरान लगी आग

बांग्लादेश में हालात हुए बेकाबू, इंटरनेट बंद, सड़क पर उतरी सेना, राष्ट्रव्यापी कर्फ्यू का ऐलान

Back to top button