घर पर बनाएं ढाबा स्टाइल सोया चाप मसाला करी, यहां जानें आसान रेसिपी

VEG SOYA CHAAP KORMA RECIPE

सर्दियों के मौसम में रोटी या पराठों के साथ गर्मा-गर्म सोया चाप करी बहुत ही स्वादिष्ट लगती है। सोया चाप करी प्रोटीन से भरपूर बेहद स्वादिष्ट रेसिपी है।

सोया चाप घर पर बनाने में काफी आसान होता है। घर पर पार्टी हो या कोई खास मौका आप इसको फैमिली और दोस्तों के लिए बना सकते हैं।

तो आइए जानते हैं कैसे बनाई जाती है यह सोया चाप मसाला करी।

सोया चाप करी बनाने के लिए सामग्री-

-2 टेबल स्पून तेल

-4 सोया चाप स्टिक

-1 तेजपत्ता

-1 टी स्पून जीरा

-2 टेबल स्पून प्याज का पेस्ट

-1/2 टी स्पून नमक

-एक टी स्पून हल्दी पाउडर

-1 टी स्पून अदरक लहसुन का पेस्ट

-1 टी स्पून धनिया पाउडर

-एक टी स्पून जीरा पाउडर

-1 टी स्पून लाल मिर्च पाउडर

-एक कप पानी

-1 कप टमाटर का पेस्ट

-2 टेबल स्पून हरा धनिया

-एक चुटकी कसूरी मेथी

-1/2 टी स्पून गरम मसाला

-1/2 कप क्रीम

सोया चाप करी बनाने की वि​धि-

सबसे पहले एक पैन में तेल डालकर इसमें सोया चाप स्टिक हल्की ब्राउन होने तक तल लें।

सोया चाप स्टिक जब ब्राउन हो जाएं तो उन्हें पैन से बाहर निकाल लें।

अब, बचे हुए तेल में तेजपत्ता, जीरा और प्याज का पेस्ट डालकर हल्का सा भूनने के बाद इसमें नमक और हल्दी डालकर अच्छे से मिलाएं।

अब इसमें अदरक लहसुन का पेस्ट, धनिया पाउडर, जीरा पाउडर और लाल मिर्च पाउडर डालें।

सभी मसालों को अच्छे से मिलाकर इसमें पानी मिलाते हुए टमाटर का पेस्ट डालें और ग्रेवी को धीमी आंच पर पकाएं।

हरा धनिया और कसूरी मेथी के साथ इसमें गर्म मसाला डालकर अच्छे से मिलाने के बाद इसमें क्रीम डालकर अच्छे से मिलाएं।

इसके बाद इसमें फ्राई की हुई सोया चाप स्टिक डालकर थोड़ी देर पकाएं।

अब तैयार सोया चाप को क्रीम से गार्निश करके सर्व करें।

Back to top button