महाराष्ट्र में चुनाव से पहले शुरू हुआ “होटल अरेस्ट” गेम, वोटिंग में हो सकता है बड़ा खेल
Maharashtra Vidhan Parishad Chunav 2024: महाराष्ट्र की सियासत में एक बार फिर से ‘रिसॉर्ट पॉलिटिक्स’ की एंट्री हो गई है. सूबे की सभी सियासी पार्टियां अपने-अपने विधायकों को एकजुट करने और विधान परिषद चुनाव में ‘क्रॉस वोटिंग’ से बचने की जद्दोजहद में लगी हुई हैं. इसी कड़ी में शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने अपने सभी 16 विधायकों को मुंबई के आईटीसी ग्रैंड सेंट्रल होटल में शिफ्ट किया है तो डिप्टी सीएम अजीत पवार ने अपने एनसीपी विधायकों के साथ सिद्धि विनायक मंदिर जाकर माथा टेका और फिर उन्हें एक रिसॉर्ट में ठहरा रखा है. बीजेपी ने अपने विधायकों को एमएलसी में वोटिंग करने की ट्रेंनिग दी है. इस तरह से सभी दल अपने-अपने विधायकों को सुरक्षित रखने में जुट गए हैं.
आपको बता दें कि महाराष्ट्र में विधान परिषद का चुनाव 12 जुलाई होना है। 11 सीटों के लिए 12 उम्मीदवारों के बीच इस चुनाव में टक्कर होगी। चुनाव से पहले महाराष्ट्र में “होटल अरेस्ट” गेम शुरू हो चुका है।
किस पार्टी के पास कितने विधायक ?
- बीजेपी- 103
- कांग्रेस- 37
- शिवसेना (UBT)- 15
- शिवसेना (शिंदे)- 38
- एनसीपी (अजित पवार)- 40
- एनसीपी (शरद पवार)- 12
छोटी- छोटी पार्टियों के पास कितने विधायक?
- बहुजन विकास आघाड़ी- 3
- समाजवादी पार्टी- 2
- MIM- 2
- प्रहार जनशक्ती पार्टी- 2
- MNS- 1
- पीजेंट्स एंड वर्कर्स पार्टी ऑफ़ इंडिया- 1
- राष्ट्रीय समाज पक्ष- 1
- कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ़ इंडिया (मार्क्सवादी)-1
- क्रांतिकारी शेतकरी पार्टी- 1
- जन सुराज्य शक्ति- 1
- निर्दलीय- 13
क्रॉस वोटिंग हुई तो बिगड़ेगा सियासी गणित
विधान परिषद चुनाव में शिवसेना (UBT) की ओर से मिलिंद नार्वेकर को उम्मीदवार बनाए जाने पर गणित बिगड़ा है. चुनाव में एक उम्मीदवार को जीतने के लिए 23 वोटों की जरूरत है. शिवसेना (UBT) के पास अपने सिर्फ 15 विधायक हैं तो दूसरी तरफ एनसीपी (AP) के दूसरे उम्मीदवार और एनसीपी (SP) समर्थित उम्मीदवार जयंत पाटिल को भी जीत के लिए अन्य पार्टी के विधायकों पर निर्भर रहना होगा.
अगर विधान परिषद चुनाव के दौरान क्रॉस वोटिंग होती है तो इसका सबसे ज्यादा फायदा उद्धव ठाकरे और एनसीपी (SP) समर्थित उम्मीदवार जयंत पाटिल को होगा।
यह भी पढ़ें…
टाटा ट्रस्ट में बड़ा उलटफेर, Ratan Tata की कमेटी लेगी जरूरी फैसले?
मुस्लिम महिलाओं के लिए सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, पति से मांग सकतीं हैं गुजारा भत्ता
शराब घोटाले में ED की चार्जशीट, CM केजरीवाल और AAP दोनों आरोपी