
HPBOSE 12वीं के नतीजे जारी, कांगड़ा की बेटियों ने मारी बाजी
HPBOSE 12th Result 2025 : हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (एचपीबीओएसई) ने शनिवार को 12वीं का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया। इस साल का कुल पास प्रतिशत 83.16% रहा है। परीक्षा में कुल 86373 छात्र बैठे जिनमें से 71591 पास हुए।
इस परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स वेबसाइट hpbose.org पर जाकर परिणाम चेक कर सकते हैं, रिजल्ट का लिंक एक्टिव हो चुका है, परिणाम देखने के लिए उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करने की जरूरत होगी.
कांगड़ा की बेटियों का कमाल
परीक्षा परिणाम की घोषणा कांगड़ा डीसी और बोर्ड अध्यक्ष हेमराज बैरवा बोर्ड सचिव डॉ. विशाल शर्मा ने संयुक्त रूप से की। ऊना जिले की छात्रा महक ने 489 अंकों यानी 97.2 प्रतिशत के साथ प्रदेश भर में पहला स्थान हासिल किया है। उन्होंने ओवरऑल मेरिट में पहला स्थान लिया। कांगड़ा जिले की अंकिता ने आर्ट्स में 483 अंकों के साथ पहला स्थान हासिल किया है। कांगड़ा जिले की ही पायल शर्मा ने कॉमर्स संकाय में 482 अंक हासिल कर पहला स्थान प्राप्त किया है।
यह भी पढ़ें…
Odisha में ‘काल बैसाखी’ का कहर, आकाशीय बिजली गिरने से 10 लोगों की मौत
बीते साल से बेहतर रिजल्ट
इस बार ओवरऑल टॉप-10 मेरिट सूची में कुल 75 विद्यार्थी रहे, जिनमें 61 छात्राएं और 14 छात्र शामिल हैं। इस बार 12वीं का रिजल्ट बीते साल से बेहतर है। साल 2024 में 73.76 प्रतिशत था, वहीं साल 2023 में रिजल्ट 79.74 फीसदी रहा था। पिछले साल की तुलना में लगभग 10 प्रतिशत का सुधार है।
93 हजार अभ्यर्थियों ने दी थी परीक्षा
12वीं कक्षा की परीक्षाएं 4 से 29 मार्च तक 2,300 केंद्रों पर ली गई थीं। पांगी और लाहौल को छोड़कर बाकी सभी क्षेत्रों में 4 मार्च से परीक्षा शुरू हुई थी। इसमें रेगुलर और एसओएस के 93 हजार 494 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी। शिक्षा बोर्ड धर्मशाला ने आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स तीनों स्ट्रीम का रिजल्ट एक साथ जारी कर दिया है। शिक्षा बोर्ड की ओर से तीनों संकाय में टॉपर्स की लिस्ट भी जारी की गई।
यह भी पढ़ें…
नहीं रहा नक्सलियों का ‘यमराज’… गार्ड ऑफ़ ऑनर के साथ दी गई अंतिम विदाई
कैसे चेक करें रिजल्ट?
हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBOSE) ने कक्षा 12 के परिणाम देखने के लिए, छात्र निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो कर अपना परिणाम देख सकते हैं:
* HPBOSE की आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर जाएं।
* होमपेज पर “HPBOSE 12th Result 2025” लिंक पर क्लिक करें।
* लॉगिन पेज पर अपना रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें।
* “Submit” बटन पर क्लिक करें।
* आपका परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
* भविष्य के लिए परिणाम की एक प्रति डाउनलोड और प्रिंट करें।
यह भी पढ़ें…