Viral Video: चलती स्कूटी पर अश्लील डांस पड़ा भारी, कटा 33000 का चालान

Viral Video: होली के दिन सोशल मीडिया पर कई तरह की वीडियो देखने को मिली। इस दौरान एक वीडियो ने सभी का ध्यान अपनी और खींच लिया, जो तेजी से वायरल होने भी लगा। जिसमें दो लड़कियां स्कूटी में बैठक कर नोएडा की सड़कों में स्टंटबाजी करते हुए अश्लील तरीके से होली खेल रही है। इस वीडियो के सामने आने के बाद ही नोएडा पुलिस की ओर से वीडियो में दिख रही लड़कियों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया गया।

Image credit-social media platform

आजकल के युवा सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए कुछ भी करने पर उतारू हैं फिर वह ऐसे में न तो अपनी जान की फिक्र करते हैं और ना ही ट्रैफिक रूल्स की। सोमवार को होली के दिन एक स्कूटी सवार होकर अश्लीलता फैलाकर रंग लगाने का वीडियो वायरल हुआ है। स्कूटी से स्टंट के दो वीडियो वायरल हुए है। एक वीडियो में दिखाई दे रहा है एक युवक स्कूटी चला रहा है। वहीं दो युवतियां पीछे बैठकर अश्लीलता भरे अंदाज में एक दूसरे को गुलाल लगा रही है। वहीं एक व्यक्ति घटना का वीडियो बना रहा है। तीनों ने हेलमेट भी नहीं पहना है। यह वीडियो नोएडा का बताया जा रहा है।

क्या था पूरा मामला?

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दो लड़कियां एक-दूसरे को रंग लगा रही हैं और इसके अलावा रणवीर-दीपिका के गाने ‘अंग लगा दे रे’ पर दोनों अश्लीलता फैला रहे हैं। स्कूटी पर किए गए इस स्टंट को लेकर लोगों ने सोशल मीडिया पर नाराजगी जाहिर करना शुरू कर दिया। लोगों ने यूपी पुलिस को टैग कर एक्शन की मांग की। पुलिस तक जब यह वीडियो पहुंचा तो एक्शन भी हुआ और ट्रैफिक रूल्स तोड़ने के चलते 33 हजार का चालान काटा गया।

33 हजार का कटा चालान

असल, होली के मौके पर सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है जिसमें दो लड़की एक स्कूटी पर सवार होकर सरेआम अश्लीलता फैला रही हैं। दोनों लड़कियां स्कूटी के पीछे बैठी हैं और एक लड़का स्कूटी चला रहा है। इस दौरान ट्रिपलिंग कर रहे इन तीनों ने हेलमेट भी नहीं पहना था। वीडियो तेजी से वायरल हुआ तो पुलिस ने संज्ञान ले लिया। पुलिस ने वीडियो में नजर आ रही स्कूटी का 33 हजार का चालान काट दिया है।

युवक और युवतियों की तलाश में पुलिस

वायरल हो रहा वीडियो नोएडा के सेक्टर 78 का बताया जा रहा है। वीडियो के आधार पर पुलिस ने वीडियो में दिख रहे युवक और युवतियों की पहचान कर गिरफ्तार करने की तैयारी में जुट गई है। आपको बता दें कि इन्हीं लड़कियों का होली से एक दिन पहले भी एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक लड़की चलती स्कूटी पर स्टंट कर रही थी। इस दौरान अचानक बैलेंस बिगड़ने के बाद स्कूटी से युवती गिर पड़ी थी। इसी स्कूटी पर नोएडा ट्रैफिक विभाग ने कार्रवाई करते हुए 47,500 का चालान किया था।

Image credit-social media platform
Image credit-social media platform
Back to top button