Hungama Style Icons Awards: बॉलीवुड हसीनाओं से सजी अवॉर्ड नाइट

बॉलीवुड हंगामा स्टाइल आइकॉन्स समिट एंड अवार्ड्स 2024 में हसीनाओ का जादू देखने को मिला। इस इवेंट में मलाइका अरोड़ा, पूजा हेगड़े, तृप्ति डिमरी, अनन्या पंडी और उर्वशी रौतेला जैसी कई एक्ट्रेस ने शिरकत की।

मलाइका अरोड़ा

अवॉर्ड नाइट शो में ऑफ शोल्डर सिल्वर गाउन कमाल लग रही थी। अपने किलर लुक इस सेरेमनी में चार चांद लगा दिया।

Credit-social media platform

नुसरत भरूचा

एक्ट्रेस नुसरत भरुचा भी मस्टरड येलो गाउन में बेहद ही स्टनिंग लुक में दिखाई दी।

Credit-social media platform

तृप्ति डिमरी

ऐनमल फेम एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी ने भी काफी ग्लैमरस अंदाज में अपने हुस्न का जलवा बिखेरा। इस दौरान तृप्ति थाई स्लिट गौण में बेहद खूबसूरत लग रही थी।

Credit-social media platform

अनन्या पांडे

एक्ट्रेस अनन्या पांडे आल ब्लैक गाउन में बहुत ही प्यारी लग रही थी।

Credit-social media platform

कार्तिक आर्यन

बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन भी अवॉर्ड शो में पहुचे थे। इस शाम कार्तिक ने अपने डैशिंग और स्मार्ट अंदाज से लोगों का खूब ध्यान आकर्षित किया।

Credit-social media platform

ऊर्वशी रौतेला

अभिनेत्री ऊर्वशी रौतेला पिंक गाउन में बहुत ही खूबसूरत लग रही थी। इस दौरान उन्होंने कैमरे के सामने जमकर पोज दिए।

Credit-social media platform

Back to top button