हार्ट ट्रांसप्लांट के लिए ‘दिल’ लेकर दौड़ी मेट्रो, 13 मिनट में पहुंचाया धड़कता दिल

Hyderabad Metro News: हैदराबाद मेट्रो ने जीवन रक्षक मिशन में अहम भूमिका निभाई। ग्रीन कॉरिडोर ने 13 किलोमीटर की दूरी सिर्फ 13 मिनट में तय की और ‘दिल’ को एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल तक पहुंचाया।

Hyderabad Metro News: हैदराबाद मेट्रो ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। मेट्रो न सिर्फ यात्रियों को एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचा रही, बल्कि स्वास्थ्य क्षेत्र में अहम योगदान निभा रही है। हैदराबाद मेट्रो ने 13 किलोमीटर की दूरी को सिर्फ 13 मिनट में पूरा किया और हार्ट ट्रांसप्लांट के लिए दिल पहुंचाया। इसे लेकर एक वीडियो भी सामने आया है।

डोनर हार्ट को मेट्रो में ले जाया गया

हैदराबाद मेट्रो की एक विज्ञप्ति में बताया गया कि 17 जनवरी को रात साढ़े नौ बजे एलबी नगर के कामिनेनी अस्पताल से लकडी-का-पुल इलाके में स्थित ‘ग्लेनेगल्स ग्लोबल’ अस्पताल तक दानदाता के हृदय को पहुंचाया गया। इसमें कहा गया कि ग्रीन कॉरिडोर बनाने से इस जीवन रक्षक मिशन को समय रहते अंजाम दिया जा सका। इसमें कहा गया कि यह प्रयास हैदराबाद मेट्रो रेल, चिकित्सा पेशेवरों और अस्पताल अधिकारियों के बीच सावधानीपूर्वक तैयार योजना और सहयोग के माध्यम से संभव हुआ। इस पूरी प्रक्रिया को चिकित्सकों की देखरेख में पूरा किया गया। 

मेडिकल बॉक्स में रखकर ‘दिल’ पहुंचाया

यह मामला 17 जनवरी की रात 9.30 बजे का है। कामिनेनी अस्पताल की टीम ने मेडिकल बॉक्स में डोनर हार्ट रखा और उसे मेट्रो के जरिए ग्लेनीगल्स ग्लोबल अस्पताल तक पहुंचाया, जहां हार्ट ट्रांसप्लांट होना है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में मेट्रो में सफर करते अस्पताल के डॉक्टर और कर्मचारी नजर आ रहे हैं।

यह प्रयास हैदराबाद मेट्रो रेल, चिकित्सा पेशेवरों और अस्पताल अधिकारियों के बीच सावधानीपूर्वक योजना और सहयोग के माध्यम से संभव हुआ है, जो सभी उपस्थित डॉक्टरों की देखरेख में किया गया। एलएंडटी मेट्रो रेल (हैदराबाद) लिमिटेड (एलएंडटीएमआरएचएल) ने आपातकालीन सेवाओं का समर्थन करने और अपने विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचे का लाभ उठाकर समाज के कल्याण में योगदान देने का संकल्प लिया है। 

Back to top button