IAS की पत्नी ने की आत्महत्या… 9 महीने पहले गैंगस्टर प्रेमी के संग हो गई थी रफुचक्कर

IAS Wife Suicide: गुजरात के गांधीनगर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां पर एक आईएएस अधिकारी रंजीत कुमार कि पत्नी ने अपने पति के घर के दरवाजे के सामने आत्महत्या कर ली है। मिली जानकारी के अनुसार उसे एक गैंगस्टर से प्रेम हो गया था और उसके साथ भाग गई थी। मगर नौ महीने बाद अचानक शनिवार को अपने पति के घर वापस लौटी थी। आपको बता दें कि 45 वर्षीय सूर्या जय नाम की महिला ने आत्महत्या करने की कोशिश की। एक दिन बाद रविवार को अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

क्या है मामला?
मामला गांधीनगर के सेक्टर 19 का बताया जा रहा है। पति रंजीत कुमार ने अपने घरेलू स्टाफ से कहा था कि उनकी पत्नी को घर में ना घुसने दिया जाए। पुलिस के मुताबिक, महिला बच्चे के अपहरण के एक मामले में भी शामिल है। रंजीत कुमार के वकील हितेश गुप्ता ने बताया कि दंपती पिछले साल से अलग-अलग रह रहा था और उनकी तलाक की प्रक्रिया चल रही थी। वहीं, पुलिस ने बताया कि रंजीत कुमार शनिवार को तलाक की याचिका को अंतिम रूप देने के लिए बाहर गए थे। पीछे से उनकी पत्नी ने घर में नहीं घुसने देने से परेशान होकर जहर खा लिया और एंबुलेंस हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर दिया।

IAS ने घर में नहीं दी प्रवेश की अनुमति तो खा लिया जहर
पुलिस ने कहा, “रंजीत कुमार शनिवार को सूर्या के साथ अपनी तलाक की याचिका को अंतिम रूप देने के लिए बाहर गए थे। घर में अनुमति नहीं मिलने से परेशान होकर उन्होंने जहर खा लिया और एम्बुलेंस हेल्पलाइन नंबर 108 पर कॉल कर दिया।” पुलिस को तमिल में

मां ने बेटे का अपहरण का 2 करोड़ रुपये की मांगी थी फिरौती
सूर्या का अपने पति के घर से भाग जाना एक 14 वर्षीय लड़के के अपहरण से संबंधित गिरफ्तारी से बचने का प्रयास हो सकता है। इस मामले में सूर्या की संलिप्तता उसके गैंगस्टर प्रेमी, जिसे ‘हाईकोर्ट महाराजा’ के नाम से जाना जाता है, के साथ संबंध के कारण सामने आया। 11 जुलाई को बच्चे की मां के साथ वित्तीय विवाद के बाद गिरोह ने 2 करोड़ रुपये की फिरौती की मांग करते हुए लड़के का अपहरण कर लिया। पुलिस ने बच्चे को सफलतापूर्वक बचाया और सूर्या सहित सभी आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी।

सूर्या ने “हाईकोर्ट महाराजा” के साथ रहने के लिए लगभग नौ महीने पहले अपने पति को छोड़ दिया था। उसके जीवन के दुखद अंत ने अपहरण मामले की चल रही जांच में जटिलता की एक नई परत जोड़ दी है।

यह भी पढ़ें:

Lucknow के CBI Court का बड़ा फैसला, LDA पूर्व सचिव समेत चार आरोपियों को सुनाई सजा

रोजगार पर वित्त मंत्री का बड़ा एलान…इंटर्नशिप में हर माह मिलेंगे 5 हजार

भ्रष्टाचार में भी दिखा अफसरों की दरियादिली… कैश नहीं तो EMI में ले रहे हैं रिश्वत

Back to top button