‘IC 814’ सीरीज पर थम नहीं रहा विवाद, सूचना प्रसारण मंत्रालय ने Netflix को भेजा समन

IC 814: वेब सीरीज ‘IC 814’ पर विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। अब इस मामले पर सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने नेटफ्लिक्स के कंटेंट हेड को नोटिस भेजा है।

कंधार हाईजैक पर बनी OTT सीरीज IC 814 पर विवाद के बाद सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने सोमवार को नेटफ्लिक्स से जवाब मांगा है। मंत्रालय ने नेटफ्लिक्स इंडिया की कंटेंट हेड मोनिका शेरगिल को समन भेजा है और मंगलवार यानी 3 सितंबर को मौजूद होने को कहा है। वेब सीरीज में विमान के अपहर्ताओं का मानवीय रूप दिखाने को लेकर बड़े पैमाने पर दर्शकों की तीखी प्रतिक्रिया आई थी। सूत्रों के मुताबिक, उन्हीं आपत्तियों के बाद मंत्रालय ने ओटीटी प्लेटफॉर्म को नोटिस भेजा।

क्या है आरोप?

सोशल मीडिया पर यूज़र्स का आरोप है कि अनुभव सिन्हा ने जानबूझकर तथ्यों के साथ छेड़छाड़ की है। उनका कहना है कि सीरीज़ का इस्तेमाल एक प्रोपेगैंडा के तौर पर किया गया है क्योंकि इस सीरीज़ में हाईजैकर्स के नाम चीफ़, डॉक्टर, बर्गर, भोला और शंकर बताए गए हैं। मंत्रालय ने कहा कि इंडिया कंटेंट हेड सीरीज के विवादित पहलुओं पर जवाब दें। 29 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर IC 814 सीरीज रिलीज हुई है जो कि कंधार विमान हाईजैक पर बेस्ड है।

इस सीरीज की कहानी 24 दिसंबर 1999 की सत्य घटना पर आधारित है। जब पांच आतंकियों ने इंडियन एयरलाइंस के विमान IC 814 को काठमांडू के त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट से नई दिल्‍ली के लिए उड़ान भरते वक्त हाईजैक कर लिया था। जिसमें 176 यात्री सफर कर रहे थे। आतंकवादी प्लेन को अमृतसर, लाहौर, दुबई होते हुए कंधार में ले जाते हैं। यात्रियों को सात दिन तक बंधक बना कर रखा गया था। इस दौरान प्लेन के अंदर यात्रियों के परिवार वालों पर क्या बीतती है। सरकार के सामने इन यात्रियों को छुड़ाने के लिए क्या शर्त रखी जाती है। यह सब इस सीरीज में दिखाया गया है।

Back to top button