ICC CWC 2023; Ind vs Eng: भारत से शर्मनाक हार, मैच की समाप्ति के बाद अंग्रेज कप्तान ने कहा,’बेहद निराशाजनक’

29 अक्टूबर (रविवार); लखनऊ: भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेल गए मैच में टारगेट का पीछा करते हुए इंग्लिश टीम 34.5 ओवरों में 129 रनों पर सिमट गई|

Image Credit : Social Media

इस मुकाबले में इंग्लैंड के गेंदबाजों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया और भारत को 9 विकेट पर 229 रन ही बनाने दिए| मिड ब्रेक के समय ऐसा लग रहा था कि इंग्लिश टीम 230 रनों के टारगेट को चेज कर लेगी, लेकिन मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह ने अंग्रेजों के हौसले पस्त कर दिए| हार के बाद अंग्रेज कप्तान जोस बटलर का दर्द छलक पड़ा| बटलर ने हार लिए के बल्लेबाजों पर ठीकरा फोड़ा|

जोस बटलर ने मैच की समाप्ति के बाद कहा, ‘बेहद निराशाजनक| 230 रन का पीछा करते हुए हमारे पास अच्छा मौका था, लेकिन फिर पुरानी कहानी दोहराई गई| मैं ओस को लेकर सुनिश्चित नहीं था, मेरे अंदर से आवाज आ रही थी कि हमें लक्ष्य का पीछा करना चाहिए| हमने अच्छा दबाव बनाया, हमने अच्छी गेंदबाजी की, विकेट भी लिए| अगर आप कहते कि हम 230 रन का पीछा कर रहे हैं तो हमें इससे खुशी होती |’

जोस बटलर कहते हैं, ‘निजी तौर पर मैं कुछ दबाव झेलना चाहता था, उस दौर से गुजरना चाहता था और फिर एक साझेदारी बनाकर भारत के मोमेंटम को खत्म करना चाहता था| यह आपके स्किल को प्रतिबद्ध और क्रियान्वित करने के बारे में है| 230 रन का पीछा करते समय स्कोरबोर्ड का दबाव नहीं था| यह उस फेज से गुजरने की कोशिश करने के बारे में है| इस समय हम जिस भी तरीके से प्रयास कर रहे हैं उसमें हम कम पड़ रहे हैं|’

जोस बटलर ने कहा, ‘मुझे लगता है कि हमारे उत्तर एक पोस्टकार्ड पर होंगे| कुछ शीर्ष खिलाड़ी और हम अपने सर्वश्रेष्ठ से काफी पीछे हैं| पावरप्ले में शानदार शुरुआत, गेंदबाजों को कुछ मूवमेंट मिला| थोड़ा असमान उछाल भी था, ग्राउंड फील्डिंग अच्छी थी| ऐसा लगा जैसे आज हमारा दिन हो, लेकिन जिस तरह से हमने बल्लेबाजी की, उसका समर्थन नहीं किया जा सकता |’

भारत ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवरों में नौ विकेट पर 229 रन बनाए| शुरुआत में ही भारत ने 40 रनों पर ही तीन विकेट खो दिए थे| इसके बाद रोहित शर्मा और केएल राहुल ने 91 रनों की साझेदारी करके भारत को संकट से उबारा था| रोहित ने 101 गेंदों का सामना करते हुए 87 रन बनाए, जिसमें 10 चौके और तीन छक्के शामिल थे| रोहित के अलावा सूर्यकुमार यादव ने भी 49 रन बनाकर भारत को सम्मानजनक तक पहुंचाने में मदद की थी| इंग्लैंड की ओर से डेविड विली ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए थे| वहीं क्रिस वोक्स और आदिल राशिद को दो-दो सफलता हासिल हुई|

इसके बाद भारत के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और 230 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम ने मोहम्मद शमी की गेंदबाजी में 22 रन पर चार विकेट, जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी में 32 रन पर तीन विकेट और कुलदीप यादव की गेंदबाजी में 24 रन पर दो विकेट पर 34.5 ओवर में 129 रन ही बना सकी| भारतीय गेंदबाजों की धारदार गेंदबाजी के सामने अंग्रेजी टीम 230 रनों के सामान्य लक्ष्य के आस पास भी नहीं पहुँच सकी|

जीत के बाद भारतीय खिलाड़ियों के X अकाउंट से पोस्ट ….

Back to top button