बल्लेबाजों की टी-20 रैंकिंग जारी, पाकिस्तान के इस खिलाड़ी ने बनाई टॉप टेन में जगह

cricket

नई दिल्ली। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने टी-20 फॉर्मेट में बल्लेबाजों की ताजा रैंकिंग जारी कर दी है।

इसमें पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने अपनी शानदार बल्लेबाजी के दम पर बड़ी छलांग लगाते हुए टॉप टेन में जगह बनाई है।

इस लिस्ट में हालांकि पहले से छठे पोजीशन तक कोई बदलाव नहीं हुआ है और इंग्लैंड के डेविड मलान पहले की ही तरह सबसे ऊपर विराजमान हैं।

अन्य बल्लेबाजों में वेस्टइंडीज के एविन लुईस ने दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही खत्म हुई टी-20 सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया था, जिसकी वजह से वे भी टॉप 10 में जगह बनाने में सफल रहे हैं।

भारतीय खिलाडियों की बात करें तो इस लिस्ट में पांचवें और छठे नंबर पर पहले की तरह ही केएल राहुल और विराट कोहली मौजूद हैं।

बल्लेबाजों की इस लिस्ट में पाकिस्तान, भारत और न्यूजीलैंड के सर्वाधिक दो-दो, जबकि इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका का एक-एक बैट्समैन टॉप 10 में शामिल है।

विराट और राहुल के इंग्लैंड में होने की वजह से उनकी रैंकिंग में गिरावट देखने को मिल सकती है, क्योंकि टीम को इंग्लैंड में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है, जिसके बाद दोनों क्रिकेटरों को आईपीएल 2021 के बचे हुए 31 मैचों में हिस्सा लेना है।

आईपीएल 2021 खत्म होने के बाद तुरंत बाद भारत यूएई और ओमान में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में भाग लेगा। इस तरह से वर्ल्ड कप से पहले उन्हें कोई टी-20 मैच खेलने का मौका नहीं मिलेगा।

Back to top button