Cricket: टेस्ट रैंकिंग में बुमराह ने मारी बाजी, आईसीसी रैंकिंग में नंबर 1 गेंदबाज बने.. 

ICC Test Ranking: भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह आईसीसी पुरुष टेस्ट बॉलिंग रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज बन गए हैं. शानदार प्रदर्शन करने वाले तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने पहली बार आईसीसी टेस्ट रैंकिंग के टॉप 10 गेंदबाजों में जगह बनाई है।

इमेज क्रेडिट- सोशल मीडिया प्लेटफार्म

इंडियन पेसर जसप्रीत बुमराह ने इतिहास रच दिया है. ताजा जारी टेस्ट रैंकिंग में बुमराह दुनिया के नंबर-1 एक गेंदबाज बन गए हैं. बुमराह ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ खत्म हुए दूसरे टेस्ट मैच में 9 विकेट हासिल किए थे. बुमराह के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारत ने इंग्‍लैंड को दूसरे टेस्‍ट में 106 रन से मात देकर सीरीज 1-1 से बराबर की। उन्हे ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ भी चुना गया था। बुमराह को इस प्रदर्शन के दम पर तीन स्‍थान का फायदा हुआ और वो गेंदबाजी रैंकिंग में शीर्ष स्‍थान पर पहुंचे।

टेस्ट रैंकिंग में टॉप पर पहुंचे बुमराह
इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज में जसप्रीत बुमराह ने अब तक 15 विकेट चटकाए हैं और वह लिस्ट में सबसे उपर चल रहे हैं । इस शानदार प्रदर्शन का फायदा उनको आईसीसी टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में हुआ है. तीसरे पायदान से छलांग लगाकर वह सीधा पहले स्थान पर पहुंच गए हैं. साउथ अफ्रीका के कगिसो रबादा दूसरे स्थान पर बने हुए हैं जबकि भारत के आर अश्विन दो पायदान नीचे खिसकर तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. चौथा स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस मौजूद है, जबकि पांचवां नंबर जोस हेजलवुड को हासिल है.

गेंदबाज ने रच दिया इतिहास
भारतीय पेसर जसप्रीत बुमराह क्रिकेट इतिहास के पहले ऐसे गेंदबाज हैं जिनको तीनों फॉर्मेट में पहला स्थान हासिल हो चुका है. वनडे क्रिकेट में इस वक्त 5वें नंबर पर मौजूद इस गेंदबाज ने इस से पहले 2018 में टॉप पोजिशन हासिल किया था. इस गेंदबाज ने साल 2017 में टी20 फॉर्मेट में भी टॉप रैंकिंग हासिल की थी।

फास्टेस्ट 150 विकेट लेने वाले सबसे तेज भारतीय गेंदबाज

बुमराह वाइजैग टेस्ट मैच के दौरान फास्टेस्ट 150 विकेट लेने वाले सबसे तेज भारतीय पेसर बन गए थे. 30 वर्षीय बुमराह ने दो बार पांच विकेट 2024 के टेस्ट मैचों में लिए. बुमराह ने साल की शुरुआत में केप टाउन में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 61 रन देकर 6 विकेट लिए थे।

वेस्ट इंडीज के खिलाफ एंटीगा टेस्ट में शानदार प्रदर्शन किया है । बुमराह ने विंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट की अंतिम पारी में पांच विकेट लिए थे। यह टेस्ट करियर में चौथा मौका था जब उन्होंने पारी में पांच या उससे ज्यादा विकेट लिए थे। बुमराह के प्रदर्शन के दम पर भारत ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में जीत के साथ शुरुआत की थी।

कैसे है जसप्रीत बुमराह के आंकड़े

टेस्ट: 34, विकेट: 155, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी: 6/27
वनडे: 89, विकेट: 149, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी: 6/19
टी20आई: 62, विकेट: 74, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी: 3/11

Back to top button