WC 2023 का शेड्यूल ज़ारी, 15 अक्टूबर को होगी IND vs PAK की भिड़ंत

क्रिकेट के महाकुंभ यानी विश्व कप 2023 का बिगुल बज चुका है। आईसीसी ने हाल ही में वनडे विश्व कप के शेड्यूल का एलान कर दिया है ।

WC 2023 का शेड्यूल ज़ारी

विश्व कप का पहला मुकाबला 5 अक्टूबर से खेला जाना है, जबकि फाइनल मैच 19 नवंबर को होगा।

वहीं, भारतीय टीम का पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होना है।ये मैच चेन्नई में खेला जाएगा। इसके बाद 11 अक्टूबर तो भारत अपना दूसरा मैच अफगानिस्तान के खिलाफ खेलेगा, ये मैच दिल्ली में आयोजित होगा। भारतीय फैंस इस टूर्नामेंट का काफी समय से इंतजार कर रहे है।

बता दें कि जब भी भारत और पाकिस्तान की टीमें क्रिकेट के मैदान पर आमने-सामने होती है तो मैच का लेवल ही कुछ अलग रहता है। दोनों टीमों के बीच भिड़ंत का फैंस को काफी इंतजार रहता है। ऐसे में इस बार विश्व कप 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच पहला मुकाबला 15 अक्टूबर को खेला जाएगा।

भारत के मैचों का शेड्यूल

IND vs AUS8 अक्टूबरचेन्नई
IND vs AFG11 अक्टूबरदिल्ली
IND vs PAK15 अक्टूबरअहमदाबाद
IND vs BAN19 अक्टूबरपुणे
IND vs NZ22 अक्टूबरधर्मशाला
IND vs ENG29 अक्टूबरलखनऊ
IND vs Qualifier 22 नवंबरमुंबई
IND vs SA5 नवंबरकोलकाता
IND vs Qualifier 111 नवंबरबेंगलुरु
भारत के मैचों का शेड्यूल
Back to top button