ICSE 10वीं और ISC 12वीं का रिजल्ट जारी, लड़कियों ने मारी बाजी

CISCE Class 10th 12th Result 2024 Declared: सीआईएससीई क्लास 10, 12 का रिजल्ट 2024 आज, सोमवार 6 मई को दिन के 11 बजे results.cisce.org पर जारी कर दिया गया है। जिन छात्रों ने बोर्ड परीक्षा दी थी, वे नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक की मदद से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

ICSE, ISC Result 2024: यहां देखें रिजल्ट चेक करने का तरीका:

स्टेप 1: सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cisce.org पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर ICSE कोर्स सेलेक्ट करें.
स्टेप 3: अब लॉग इन क्रेडेंशियल्स जैसे इंडेक्स नंबर, UID व कैप्चा कोड दर्ज करें.
स्टेप 4: आपका ‘ICSE Class 10th Result 2024’ या ‘ISC Class 12th Result 2024’ स्क्रीन पर खुल जाएगा.
स्टेप 5: इसे चेक और डाउनलोड करें. स्टेप 6: छात्र, रिजल्ट की डिजिटल मार्कशीट डाउनलोड करके प्रिंटआउट ले सकते हैं.

ICSE 10वीं की परीक्षा 2,695 स्कूलों के बच्चों ने दी थी. जिसमें से 2,223 स्कूलों के (82.48%) 100 फीसदी बच्चे पास हुए. जबकि 12वीं की परीक्षा 1,366 स्कूलों के बच्चों ने दी थी. जिसमें से 904 स्कूलों (66.18%) का रिजल्ट 100 फीसदी रहा है.

इन वेबसाइट्स पर चेक कर सकेंगे रिजल्ट

  • cisce.org
  • results.cisce.org
  • results.nic.in

ICSE 10th-12th Result on SMS: एसएमएस पर ऐसे चेक करें अपना स्कोर

स्टेप 1: सबसे पहले अपने मोबाइल मैसेज बॉक्स में जाएं.
स्टेप 2: क्रिएट मैसेज में ICSE या ISC स्पेस देकर अपनी Unique Id टाइप करें
स्टेप 3: इस मैसेज को 09248082883 नंबर पर भेज दें.
स्टेप 4: थोड़ी देर बाद रिवर्ट मैसेज में रिजल्ट आ जाएगा.

आप रिजल्ट चेक करने जाएं और वेबसाइट डाउन हो तो घबराएं नहीं, क्योंकि रिजल्ट चेक करने के अन्य तरीके भी है. वेबसाइट डाउन होने की स्थिति में छात्र डिजिलॉकर की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं.

डिजिलॉकर पर रिजल्ट चेक करने के लिए नीचे दिए गए इन स्टेप्स को फॉलो करें:

स्टेप 1– सबसे पहले डिजिलॉकर की वेबसाइट (digilocker.gov.in.) पर जाएं या ऐप डाउनलोड करें.
स्टेप 2– अपने मोबाइल नंबर का उपयोग करके अपना डिजिलॉकर पर अकाउंट बनाएं.
स्टेप 3– अपने क्रेडेंशियल के साथ लॉगिन करें और अपना आधार कार्ड लिंक कर लें.
स्टेप 4– मार्कशीट पर क्लिक करें और CISCE बोर्ड का चयन करें.
स्टेप 5– रोल नंबर दर्ज करें और उत्तीर्ण वर्ष का चयन करें.
स्टेप 6– आईसीएसई रिजल्ट 2024 आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा.

लड़कियों ने मारी बाजी

ICSE 10वीं में 99.65% लड़कियां और 99.31% लड़के पास हुए हैं. ISC 12वीं में 98.92% लड़कियां और 97.53% लड़के पास हुए हैं.

ICSE Result 2024: ये हैं आईसीएसई टॉपर्स 2024

हरगुन कौर मठारू- 99.80%
अनिका गुप्ता – 99.80%
पुष्कर त्रिपाठी- 99.80%
कनिष्क मित्तल – 99.80%

कुछ वेबसाइट ये नाम चला रही हैं। लेकिन इस साल आईसीएसई बोर्ड ने टॉपर लिस्ट 2024 जारी नहीं की है। बताया जा रहा है कि सीबीएसई की तरह ही CISCE Board ने भी ICSE Topper List 2024 जारी नहीं करने का फैसला लिया है।

Back to top button