Viral: पंख होते तो उड़ आती रे…फ्लोर पर आंटी का एनर्जेटिक डांस, वीडियो वायरल

Viral Video: एक कहावत है कि जिंदादिली की कोई उम्र नहीं होती, जिंदगी को खुलकर जीना एक कला है, जिसमें माहिर एक आंटी का वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में आंटी सिल्क की साड़ी पहने ऐसा झन्नाटेदार डांस कर रही हैं, जिसे देखने वाला खुद को उनकी तारीफ किए बिना नहीं रह सकता. आंटी की एनर्जी का लेवल देख सोशल मीडिया पर चर्चा का मुद्दा बना है.

एनर्जेटिक डांस विडियो हुआ वायरल

आंटी पुराने जमाने के गाने पर हरे रंग की सिल्क की साड़ी पहने एकदम एनर्जेटिक डांस कर रही हैं. एनर्जी से भरे उनके स्टेप्स देख लोग इंप्रेस हो रहे हैं और आंटी के बिंदास अंदाज की तारीफ कर रहे हैं. डांस करते हुए कभी ये आंटी पंछी बन जाती तो कभी तितली बनकर उड़ने लगती है, कभी उछलती को कभी बलखाती आंटी का अंदाज देख आप भी उनकी तारीफ किए बिना नहीं रह पाएंगे.

‘आंटी जी कमाल हैं’

वीडियो को लगभग 2 लाख बार देखा जा चुका है और हजारों लाइक्स भी इस पर आए हैं. वीडियो पर कमेंट कर लोग आंटी की एनर्जी की तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, इस आंटी को कोविड की 4 खुराक लग गई…इम्युनिटी पावर ज्यादा आ गई. दूसरे यूजर ने लिखा, हर स्टेप में जिंदगी के खुशनुमा पलों की अभिव्यक्ति वाकई कमाल की है, आपके अच्छे स्वास्थ्य के लिए शुभकामनाएं. तीसरे यूजर ने लिखा, पापा की परी के बाद मम्मी की रानी परियां. एक अन्य यूजर ने लिखा, आंटी जी कमाल है.

यह भी पढ़ें…

3 फुट के अब्दू की होगी दुबई में ग्रैंड वेड‍िंग, शारजाह की लड़की से शादी

टीवी देखने के लिए लेनी पड़ती है इजाजत, इस देश में दुनिया की खबरें देखना है पाप..

‘लव ब्रेन’ डिसऑर्डर का शिकार हुई लड़की, प्रेमी को करती थी दिन में 100 से ज्यादा कॉल

Back to top button