Expert से पाएं निवेश के मंत्र,निवेश करने का सुनहरा अवसर,आ रहा है आईपीओ..

फाइनेंसियल एडवाइस : पिछले कुछ महीनों में प्राइमरी मार्केट में गतिविधियां बढ़ी हैं. इस बीच, पिरामिड टेक्नोप्लास्ट कंपनी का प्रारंभिक सार्वजनिक प्रस्ताव 18 अगस्त (शुक्रवार) को सदस्यता के लिए खुलेगा. SBFC फाइनेंस, कॉर्नकॉड बायोटेक और TVS सप्लाई चेन सॉल्यूशंस के बाद यह इस महीने का चौथा पब्लिक इश्यू होगा। इस आईपीओ में निवेशक 12 अगस्त तक निवेश कर सकेंगे। वहीँ एंकर निवेशकों के लिए यह इश्यू एक दिन पहले यानी 17 अगस्त को खुल जायेगा . आइए जानते हैं इस आईपीओ से जुड़ी खास बातें…

इमेज क्रेडिट : सोशल मीडिया

आईपीओ से जुडी डिटेल
पॉलिमर ड्रम जैसे पॉलिमर बेस्ड मोल्डेड प्रोडक्ट्स के बनाने वाली कंपनी ने लोवल प्राइस बैंड पर 139.22 करोड़ रुपये और अपर प्राइस बैंड पर 153.05 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनाई है। इसका कुल इश्यू साइज 92,20,000 शेयर हैं। इसमें 55,00,000 फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जायेंगे। वहीँ 37,20,000 शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत की जाएगी।

पिरामिड टेक्नोप्लास्ट आईपीओ का प्राइस बैंड

इस आईपीओ के लिए कंपनी ने 151-166 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है. निवेशक न्यूनतम 90 शेयरों के लॉट के लिए बोली लगा सकेंगे. इस तरह एक लॉट को सब्सक्राइब करने के लिए कम से कम 14,940 रुपये की जरूरत पड़ेगी. इस आईपीओ के तहत 30 प्रतिशत शेयर योग्य संस्थागत खरीदारों के लिए आरक्षित होंगे. इसी तरह, 20 फीसदी शेयर गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए और 50 फीसदी शेयर खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित होंगे.

इमेज क्रेडिट : सोशल मीडिया

पिरामिड टेक्नोप्लास्ट आईपीओ जीएमपी

बाजार विश्लेषकों का कहना है कि गैर-सूचीबद्ध बाजार में पिरामिड टेक्नोप्लास्ट का जीएमपी फिलहाल 24 रुपये है. ऐसे में माना जा रहा है कि इस आईपीओ को लेकर निवेशकों का रुख सकारात्मक रह सकता है. पीएनबी इन्वेस्टमेंट सर्विसेज और फर्स्ट ओवरसीज कैपिटल इस इश्यू के बुक-रनिंग लीड मैनेजर हैं. इसी तरह, बिगशेयर सर्विसेज इस इश्यू की रजिस्ट्रार है.

पिरामिड टेक्नोप्लास्ट आईपीओ से संबंधित महत्वपूर्ण तिथियां

इस आईपीओ को 18 अगस्त से 22 अगस्त तक सब्सक्राइब किया जा सकता है. शेयरों का आवंटन 25 अगस्त तक पूरा होने की उम्मीद है. पिरामिड टेक्नोप्लास्ट के शेयर 29 अगस्त तक पात्र शेयरधारकों के डीमैट खाते में जमा किए जाएंगे. इस आईपीओ की लिस्टिंग 30 अगस्त, 2023 तक पूरा होने की संभावना है.

Back to top button