गर्मी नहीं होती बर्दाश्त, तो इन जगहों पर घूमने की कभी न करें प्लानिंग
गर्मियां आते ही लोग घूमने की योजना बनाने लगते हैं, लेकिन यदि आपको गर्मी बर्दाश्त नहीं है तो आपको जानना चाहिए कि ऐसी कौन सी जगहें है जहां गर्मियों में जाने पर आप परेशान हो सकते हैं। तो हम आपको कुछ ऐसी जगहों के बारे में बता रहे हैं जहां पर गर्मियों में जाने से आपको बचना चाहिए।
गर्मियों की छुट्टी में इन जगहों पर न जाएं
1-आगरा
ज्यादातर लोग गर्मियों की छुट्टियों में आगरा की खूबसूरती देखने के लिए जाते हैं। प्यार की निशानी ताजमहल को देखने के लिए अगर आप गर्मियों का मौसम चुन रहे हैं तो ये गलत फैसला साबित हो सकता है।
वैसे तो हर मौसम में ताजमहल काफी खूबसूरत लगता है, लेकिन गर्मियों के मौसम में आप परेशान हो सकते हैं क्योंकि इस मौसम में तापमान काफी बढ़ जाता है। अगर आप गर्मी बर्दाश्त नहीं कर पाते हैं तो आपको यहां जाने से बचना चाहिए।
2-जैसलमेर
गोल्डन सिटी के नाम से फेमस जैसलमेर चारों ओर रेत से घिरा है। यहां पर सफारी का मजा लेने के लिए काफी लोग पहुंचते हैं, लेकिन गर्मी में यहां जाना अच्छा आइडिया नहीं है। क्योंकि गर्मियों के मौसम में पारा 40 से ऊपर चला जाता है।
3-चेन्नई
खूबसूरत और आकर्षक बीच देखने के लिए चेन्नई अच्छी जगह है लेकिन यहां काफी ज्यादा गर्मी होती है। ऐसे में गर्मी के मौसम में इन बीच को एंजॉय करना आपके लिए मुश्किल साबित हो सकता है।
4-गोवा
दोस्तों के साथ बीच पर एंजॉय करना शायद ही किसी को न पसंद हो, लेकिन गर्मी के मौसम के लिए ये जगह बिल्कुल सही नहीं है।