ज्यादा पी ली, तो मिलेगी मुफ्त टैक्सी सवारी

इटली, रोम: रिपोर्ट के मुताबिक, अगर नशे में हैं या ज्यादा पी ली है तो उसके लिए तुरंत टैक्सी का इंतजाम किया जाएगा।

Image Source:Social Media

Free Taxi Rides योजना के लिए इटली का परिवहन मंत्रालय फंडिंग भी कर रहा है। यहां की सरकार ने योजना को ट्रायल के रूप में लागू करने को मंजूरी दी है। अगर इससे फायदा नजर आता है तो इसे परमानेंट भी किया जा सकता है।

दरअसल, इटली में नशे में गाड़ी चलाने और घातक दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पार्टी में जाने वालों के लिए मुफ्त टैक्सी सवारी की योजना का ट्रायल हो रहा है| इसके लिए एक पायलट प्रोजेक्ट सितंबर के मध्य तक देश भर के 6 नाइट क्लबों में चलाया जाएगा| इस योजना के तहत जो लोग पार्टी की जगहों से बाहर निकलते समय बहुत अधिक नशे में गाड़ी चलाते हुए दिखाई देंगे, उनका अल्कोहल परीक्षण किया जाएगा| जिन लोगों में अल्कोहल सीमा से अधिक पाया जाएगा, उन्हें घर ले जाने के लिए फ्री टैक्सी बुलाई जाएगी| इस योजना के लिए पैसा ट्रांसपोर्ट मंत्रालय ही दे रहा है|

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस योजना को इटली के परिवहन मंत्री और उपप्रधान मंत्री मैटियो साल्विनी ने आगे बढ़ाया है| साल्विनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कहा कि ‘यह सड़कों पर खतरे और त्रासदी को रोकने के उद्देश्य से एक व्यावहारिक पहल है|’ उन्होंने कहा कि सड़कों पर मौतों को रोकने के लिए जुर्माना और कानून काफी नहीं हैं, हमें रोकथाम की योजना में सभी को शामिल करने की जरूरत है| यूरोपीय परिवहन सुरक्षा परिषद ( ETSC) की 2020 की रिपोर्ट के मुताबिक इटली में शराब पीकर गाड़ी चलाना एक गंभीर समस्या है| वहीं सर्वे से पता चला है कि इटली में शराब पीकर गाड़ी चलाने की स्वीकार्यता का स्तर अन्य यूरोपीय संघ के देशों की तुलना में ज्यादा है|

Back to top button