IIFA Awards में शामिल होने पिंक सिटी पहुंचे फिल्मी सितारे, एक साथ दिखे शाहिद-करीना

IIFA Awards: इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी (IIFA) अवॉड्‌र्स की शुरुआत आज जयपुर में हो जाएगी। जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर (JECC) में 8 और 9 मार्च को कार्यक्रम होंगे।

IIFA Awards: राजस्थान के जयपुर में 8 मार्च और 9 मार्च को आयोजित इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी (आईफा) अवॉर्ड्स 2025 में शामिल होने के लिए मनोरंजन जगत की तमाम हस्तियां पहुंचने लगी हैं. हाल ही में जहां एक्टर शाहिद कपूर और नोरा फतेही भी समारोह में शामिल होने के लिए पहुंचे. तो वहीं शाहरुख खान भी इस इवेंट का हिस्सा बनने के लिए जयपुर एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए. वायरल वीडियो में फैंस से घिरे शाहरुख खान ने अपने चाहने वालों को फ्लाइंग किस दी और उन्हें शुक्रिया कहने के बाद कार में बैठते हुए नजर आए. 

Bhojpuri Film ‘सास बहू की महाभारत’ प्रीमियर आज…ट्रेलर को मिला था जबरदस्त रिस्पॉन्स

किंग खान रविवार को परफॉर्मेंस दे सकते हैं

बता दें कि शाहरुख खान शुक्रवार को आईफा अवॉर्ड्स में शामिल होने के लिए जयपुर पहुंचे. उनके साथ उनकी मैनेजर पूजा ददलानी भी जयपुर एयरपोर्ट पर स्पॉट की गईं. इस दौरान शाहरुख खान वाइट शर्ट और ब्लू जींस के साथ काले सनग्लासेस लगाए दिखे. इस बीच एसआरके के हर्मीस हैक ए डॉस ब्लू डू नॉर्ड बैग ने हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचा. जिसकी कीमत लगभग 11.70 लाख रुपये बताई जा रही है.

बड़ी आंखें, लंबे नाखून…, Sonakshi Sinha का रौद्र रुप देख डरे फैंस

बताया जा रहा है कि शाहरुख खान तीन दिनों तक जयपुर में ही ठहरेंगे. और इस दौरान वह 9 मार्च को आईफा अवॉर्ड्स में परफॉर्मेंस दे सकते हैं. शाहरुख खान के अलावा बॉलीवुड के अन्य और कई सितारे जिनमें कार्तिक आर्यन, करण जौहर, करीना कपूर, श्रेया घोषाल और म्यूजिक जोड़ी सचिन-जिगर भी परफॉर्मेंस देते नजर आएंगे।

Aamir Khan का 60वां जन्मदिन होगा यादगार, PVR INOX मनायेगा ‘स्पेशल फिल्म फेस्टिवल’

Back to top button