जेहादी मुफ्ती खानदान की बेटी इल्तिज़ा मुफ्ती पर लगे रासुका : गोपाल राय
Lucknow News: पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिज़ा मुफ्ती के हिंदुत्व विरोधी बयान के विरोध में आज विश्व हिंदू रक्षा परिषद ने पुतला दहन किया। इसी दौरान परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल राय ने कहा है कि मुफ्ती परिवार शुरू से ही हिंदू विरोधी और पाकिस्तान समर्थक रहा है। इल्तिज़ा के बयानों की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि मुफ्ती परिवार लंबे समय से देशविरोधी गतिविधियों में शामिल रहा है।
उन्होंने 1989 में हुए रुबिया अपहरण कांड का जिक्र करते हुए कहा कि जब मुफ्ती सईद गृह मंत्री थे तब अपनी बेटी के बदले खूंखार आतंकियों को रिहा किया था। आतंकियों के समर्थन के इस खानदानी रिवाज के कारण 2016 में महबूबा मुफ्ती ने खुलेआम आतंकी बुरहान वानी का समर्थन किया था और अब उनकी बेटी इल्तिज़ा मुफ्ती हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचा रही हैं। यह वाकई बहुत ही निंदनीय है। उन्होंने इल्तिज़ा पर रासुका लगाकर तुरंत गिरफ्तारी की मांग की।
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि इल्तिज़ा मुफ्ती को जब जनता ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में हरा दिया तब आतंकियों और जेहादियों का समर्थन प्राप्त करने हेतु हिंदू विरोधी बयान दे रही हैं।हिंदू समाज को ऐसे जेहादी और आतंकी ताकतों के खिलाफ मुखर होना होगा। इल्तिज़ा मुफ्ती का बयान न केवल हिंदू समाज के खिलाफ है बल्कि राष्ट्रविरोधी भी है।
गोपाल राय ने वर्तमान सरकार से अपील की है कि इस मामले में सख्त से सख्त कार्यवाही करें वरना विश्व हिंदू रक्षा परिषद लाल चौक पर धरना प्रदर्शन के लिए विवश होगी। उक्त अवसर प्रदेश संगठन मंत्री हिमाशू धवल, शैंपी सिंह, शिवम सिंह राणा, रचना गौतम सिद्धांत सिंह अंकुर मिश्रा, ठाकुर शिवम चौहान, ऋषभ मिश्रा, राजकमल प्रजापति आदि सैकड़ो लोग मौजूद रहें |
यह भी पढ़ें…
हाथरस में दर्दनाक हादसा, मैजिक-कंटेनर की भिड़ंत में 7 की मौत, 11 घायल
मोबाइल के अत्यधिक उपयोग को छोड़, रचनात्मक गतिविधियों को दें समय: CM Yogi