विश्व की सबसे लोकप्रिय वेब सीरीज में इस नंबर पर है द फैमिली मैन 2

The Family Man Season 2

नई दिल्ली। मनोज बाजपेयी स्टारर द फैमिली मैन 2 दर्शकों के दिलों पर राज कर रही है। पिछले महीने रिलीज हुई इस सीरीज की लोकप्रियता का आलम ये है कि दर्शक अभी से ही इसके तीसरे सीजन की डिमांड करने लगे हैं।

शो के मेकर राज और डीके भी द फैमिली मैन 3 की तैयारी में जुट गए हैं। अब इस शो ने अब एक नया कीर्तिमान गढ़ दिया है। ये सीरीज दुनिया में सबसे पॉपुलर सीरीज में से एक बन गई है।

IMDb ने विश्व की सबसे पॉपुलर सीरीज की लिस्ट में द फैमिली मैन 2 को चौथे नंबर पर रखा है। शो के मेकर्स और कलाकार सोशल मीडिया पर इस उपलब्धि पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इस लिस्ट में द फैमिली मैन से पहले लोकी, स्वीट ट्रूथ जैसे शो नंबर एक और दो पर हैं।

photo credit- @bajpayee.manoj instagram

सीजन 3 में साउथ का ये सुपरस्टार आएगा नजर

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शो के तीसरे सीजन को और भी ज्यादा धमाकेदार बनाने के लिए निर्माता-निर्देशकों ने बड़ा फैसला लिया हैं।

खबर है कि तमिल सिनेमा के स्टार विजय सेतुपति को विलेन के रोल के लिए अप्रोच किया है। सूत्रों के अनुसार मेकर्स राज एंड डीके इस बार ‘द फैमिली मैन 3’ के लिए ‘मक्कल सेल्वन’ थलापति विजय को साइन कर रहे हैं।

आधिकारिक बयान का इंतजार

खबरों की मानें तो मेकर्स ने सीजन 2 के लिए भी विजय सेतुपति को अप्रोच किया था लेकिन तब उन्होंने व्यस्तता के कारण इस शो को मना कर दिया था।

वहीं अभी तक इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि इस वेब शो के लिए विजय ने हामी भरी है या नहीं। इस खबर पर अब तक कोई ऑफिशियल बयान जारी नहीं हुआ है। उम्मीद है जल्दी ही निर्माता-निर्देशक आधिकारिक एलान करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button