मप्र: आटो रिक्शा और बस में टक्कर, 13 लोगों की मौत; मुआवजे का एलान

भोपाल। मप्र के ग्वालियर में आटो और बस की सीधी टक्कर में 13 लोगों की मौत हो गई। इनमें ड्राइवर और 12 महिलाएं शामिल हैं। यह हादसा ग्वालियर के पुरानी छावनी थाना के अंतर्गत आनंदपुरम ट्रस्ट के सामने हुआ।

जानकारी के अनुसार ये महिलाएं पुरानी छावनी स्टोन पार्क स्थित पोषण आहार की किचन से काम करके लौट रही थी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हादसे पर दु:ख जताया और मृतकों के परिवार को 4 लाख रुपये व घायलों को 50,000 रुपये मुआवजा देने का एलान किया।

ग्वालियर के एसपी अमित संघी के अनुसार यह हादसा सुबह सात बजे हुआ। हादसे में आठ महिलाओं और ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई।  

जानकारी के अनुसार ठेकेदार ने महिलाओं को मंगल दिवस पर खाना बनाने के लिए बुलाया था। यहां से ये महिलाएं दो आटो से घर लौट रही थीं, लेकिन रास्ते में ऑटो खराब हो गया। इसके चलते सभी महिलाएं एक रिक्शे में बैठ गईं। आटो रिक्शा ग्वालियर से जा रहा था और बस मुरार से आ रही थी। शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। 

अन्य नेताओं ने भी जताया दु:ख

हादसे पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट करके कहा कि ग्वालियर में मुरैना रोड पर यात्री बस और ऑटो रिक्शा की भिड़ंत में 13 लोगों की मौत की दुखद खबर से मन व्यथित है। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति और परिजनों को यह गहन दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।

भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट करके कहा कि ग्वालियर में आज सुबह भीषण सड़क हादसे में कई लोगो के दुःखद निधन पर मेरी गहरी संवेदनाएं। ईश्वर से प्रार्थना है वे सभी दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें एवं शोकाकुल परिजनों को यह आघात सहने की शक्ति दें।

Back to top button