IPL 2022: RR के सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज़ बने संजू सैमसन
नई दिल्ली। आइपीएल 2022 के पांचवें लीग मैच में कल हैदराबाद के खिलाफ राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने शानदार बल्लेबाजी का मुजाहिरा किया। राजस्थान को इस मैच में काफी अच्छी शुरुआत मिली थी और इसका फायदा संजू सैमसन ने उठाते हुए खुलकर बल्लेबाजी की।
संजू ने 27 गेंदों पर ही 55 रन की पारी खेली और इस दौरान 5 शानदार छक्के व 3 चौके जड़े। अपनी पारी में लगाए गए 5 छक्कों के दम पर संजू सैमसन आइपीएल में राजस्थान की तरफ से सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए।
संजू सैमसन ने तोड़ दिया शेन वाटसन का रिकार्ड
संजू सैमसन ने हैदराबाद के खिलाफ इस मैच में 5 छक्के लगाकर नया रिकार्ड बना डाला। वो अब राजस्थान की तरफ से आइपीएल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। संजू ने शेन वाटसन को पीछे छोड़ दिया और ये रिकार्ड अपने नाम किया।
संजू सैमसन ने आइपीएल में अब तक कुल 110 छक्के राजस्थान की तरफ से लगाए हैं जबकि शेन वाटसन ने कुल 109 छक्के इस टीम के लिए लगाए थे। वहीं 67 छक्कों के साथ जोस बटलर तीसरे नंबर पर हैं।
राजस्थान के लिए सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले टाप तीन बल्लेबाज-
110 छक्के – संजू सैमसन
109 छक्के – शेन वाटसन
67 छक्के – जोस बटलर
आइपीएल में हर टीम के सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज
RCB – क्रिस गेल
MI – किरोन पोलार्ड
CSK – MS Dhoni
SRH – डेविड वार्नर
KKR – आंद्रे रसेल
DC – रिषभ पंत
PBKS -केएल राहुल
RR – संजू सैमसन