SRH VS RR: हैदराबाद ने राजस्थान को 1 रन से हराया, भुवनेश्वर का शानदार प्रदर्शन

IPL 2024: आईपीएल 2024 के 50वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान को एक रन से हराया. आखिरी गेंद पर भुवनेश्वर कुमार ने विकेट लेकर मैच का रिजल्ट बदला.

IPL के 50वें मुकाबले में राजस्थान की टीम जीता हुआ मैच हार गई. हैदराबाद ने राजस्थान को महज 1 रन से मात दी. मैच की आखिरी गेंद पर राजस्थान को 2 रनों की जरूरत थी और स्ट्राइक पर रोवमैन पॉवेल थे. लेकिन भुवनेश्वर कुमार ने इस खिलाड़ी को आखिरी गेंद पर आउट कर हैदराबाद को एक रन से मैच जिता दिया.

हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 201 रन बनाए और जवाब में राजस्थान ने 200 रन बनाए.

हैदराबाद की जीत की स्क्रिप्ट भुवनेश्वर कुमार ने लिखी:

इस मुकाबले में भुवनेश्वर ने तीन विकेट हासिल किए. उन्होंन अपने पहले ही ओवर में दो विकेट लिए. उन्होंने जॉस बटलर, संजू सैमसन को 0 पर आउट किया. इसके बाद आखिरी ओवर में भुवी ने कमाल ही कर दिया. राजस्थान को 6 गेंद पर 13 रन चाहिए थे और रोवमैन पॉवेल क्रीज पर थे जिन्हें तूफानी हिटिंग के लिए जाना जाता है. लेकिन भुवी ने इस खिलाड़ी को भी रोक दिया. आखिरी गेंद पर उन्होंने पॉवेल को आउट कर हैदराबाद की जीत तय की.

Back to top button