DC और KKR में होगी दूसरे फाइनलिस्ट की जंग, जानें संभावित playing X1

IPL 2021 DC vs KKR

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन में आज दूसरे फाइनलिस्ट के लिए मुकाबला होगा। आज 13 अक्टूबर को दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स क्वालीफायर 2 का मैच जीतने के लिए भिड़ेंगी।

जो टीम क्वालीफायर 2 जीतेगी, वो आइपीएल 2021 के फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स से भिड़ेगी और हारने वाली टीम का सफर इस साल के लिए समाप्त हो जाएगा।

देखा जाय तो दिल्ली की टीम ने सभी क्रिकेट के सभी विभागों में अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन टीम को अगर इस मैच में बल्लेबाजी को और मजबूत बनाना है तो कप्तान रिषभ पंत स्टीव स्मिथ को मौका दे सकते हैं।

दूसरी ओर अगर मार्कस स्टोइनिस स्वस्थ हैं और चयन के लिए उपलब्ध हैं तो फिर टाम कुर्रन के स्थान पर स्टोइनिस को चुना जा सकता है। आर अश्विन की फार्म चिंता का विषय है। ऐसे में अमित मिश्रा को भी टीम में जगह मिल सकती है।

दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन

शिखर धवन, पृथ्वी शा, रिषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिमरोन हेटमायर, अक्षर पटेल, आर अश्विन/अमित मिश्रा, कगिसो रबादा, टाम कुर्रन, आवेश खान और एनरिक नोर्खिया।

अब अगर कोलकाता नाइट राइडर्स की बात करें तो कप्तान इयोन मोर्गन शायद ही कोई बदलाव करना पसंद करेंगे। अगर आलराउंडर आंद्रे रसेल फिट हैं तो फिर उनको किसके स्थान पर खिलाया जाएगा, ये देखने वाली बात होगी।

हालांकि, रसेल का अभी फिट होना संभव नहीं लगता। विदेशी खिलाड़ी केकेआर के लिए अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन इयोन मोर्गन की बल्लेबाजी चिंता का कारण बनी हुई है।

कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग इलेवन

शुभमन गिल, वेंटकेश अय्यर, राहुल त्रिपाठी, नितिश राणा, इयोन मोर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शाकिब अल हसन, सुनील नरेन, लोकी फर्ग्युसन, शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती

Back to top button