महाराष्ट्र विप चुनाव: एमवीए को बड़ा झटका, भाजपा ने जीतीं चार सीटें

bjp flag

मुंबई। महाराष्ट्र विधान परिषद की छह सीटों पर हुए चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने सूबे की सत्ता पर काबिज महा विकास आघाड़ी (एमवीए) को बड़ा झटका देते हुए नागपुर सहित चार सीटों पर जीत दर्ज की। भाजपा ने अकोला-बुलढाणा-वाशिम सीट शिवसेना से छीन ली।

आपको बता दें कि चुनाव आयोग ने 10 दिसंबर को महाराष्ट्र विधान परिषद की छह सीटों पर वोटिंग की घोषणा की थी।

बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) की दो सीटों में एक सीट पर शिवसेना और दूसरी सीट पर भाजपा ने निर्विरोध जीत दर्ज की। कोल्हापुर और नंदुरबार-धुले में भी कांग्रेस और भाजपा ने एक-एक सीट पर निर्विरोध जीत हासिल की।

नागपुर तथा अकोला-बुलढाणा-वाशिम सीटों पर 10 दिसंबर को मतदान हुआ था। जिला सूचना कार्यालय के अनुसार, नागपुर में पड़े 554 वोटों में से भाजपा उम्मीदवार और सूबे के पूर्व ऊर्जा मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले को 362 वोट मिले, जबकि एमवीए समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार मंगेश देशमुख को 186 वोट से संतोष करना पड़ा।

अकोला-वाशिम-बुलढाणा में शिवसेना के तीन बार के विधान पार्षद गोपीकिशन बाजोरिया को भाजपा के वसंत खंडेलवाल ने मात दी। कुल 808 वोटों में से खंडेलवाल को 443 जबकि बजोरिया को 334 वोट मिले।

जीत ने चकनाचूर किया एमवीए का मिथक

महाराष्ट्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फड़णवीस ने कहा कि भाजपा ने एमवीए के इस मिथक को तोड़ दिया है कि तीनों दल (शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस) मिलकर प्रदेश में सभी चुनाव जीत सकते हैं।

नाना पटोले के इस्तीफे की मांग

पूर्व ऊर्जा मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि एमवीए के पास 240 वोट थे। एमवीए समर्थित उम्मीदवार को केवल 186 वोट मिले। बावनकुले ने महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले पर निरंकुश तरीके से व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए इस्तीफे की मांग की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button