कोरोना: पिछले 24 घंटों में 8,318 नए मामले, एक्टिव केस एक लाख के करीब

corona

नई दिल्ली। कोरोना महामारी का प्रभाव भारत में लगातार कम हो रहा है। दैनिक मामलों के साथ-साथ एक्टिव केसों की संख्या में भी गिरावट देखने को मिल रही है। पिछले 24 घंटों में देशभर में 8,318 ने मामले दर्ज किए गए हैं।

इस दौरान 10,967 लोग कोरोना से रिकवर भी हुए, जिसके बाद देश में कोरोना से रिकवर होने वालों की संख्या 3,39,88,797 तक पहुंच गई है। देश में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या अब सिर्फ 1,07,019 है।

कोरोना मामलों की पहचान करने के लिए लगातार टेस्टिंग की जा रही है और देश में टीकाकरण अभियान भी चलाया जा रहा है।

टीकाकरण की बात करें तो देशभर में अब तक 121.06 करोड़ कोरोना टीके लगाए जा चुके हैं। इसके अलावा कोरोना टेस्टिंग भी लगातार की जा रही है जिसके तहत 63.82 कोरोना परीक्षण किए जा चुके हैं।

दूसरी ओर देश में कोरोना की स्थिति और टीकाकरण पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। इस बैठक में स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारी शामिल होंगे।

बताया जा रहा है कि पीएम मोदी कोरोना व टीकाकरण जैसे मुद्दों की समीक्षा करने वाले हैं और टीकाकरण की गति बढ़ाने के लिए भी कुछ जरूरी निर्देश दे सकते हैं। यह बैठक आज होगी।  

बैठक में कैबिनेट सचिव राजीव गौबा, प्रधानमंत्री के मुख्य सलाहकार पीके मिश्रा, स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण, नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके पॉल भी मौजूद रहेंगे। 

Leave a Reply

Back to top button