कोरोना: जीत जाएंगे हम, 24 घंटों में सिर्फ 15,786 नए केस

corona test

नई दिल्ली। कोरोना महामारी की जंग में भारत अब विजय पथ पर अग्रसर है। दैनिक मामलों की संख्या में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। पिछले 24 घंटों में पूरे देश से कोरोना संक्रमण के मात्र 15,786 मामले दर्ज किए गए हैं।

राहत की बात यह है कि संक्रमित होने से ज्यादा लोग कोरोना से ठीक हो रहे हैं। बीते 24 घंटों में 18,641 लोगों ने कोविड-19 को मात दी है।

इसके अलावा देश में एक्टिव मामलों की संख्या भी पिछले 8 महीनों में सबसे कम है। फिलहाल एक्टिव केसों की संख्या 1,75,745 तक पहुंच गई है

इस दौरान 231 लोगों ने कोरोना के चलते अपनी जान गवांई है। हालांकि कोरोना से ठीक होने वालों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। वर्तमान में देश में कुल 3,35,14,449 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं।

इसके अलावा देश के दैनिक और साप्ताहिक सकारात्मकता दर भी कम बनी हुई है। पिछले 119 दिनों के लिए साप्ताहिक सकारात्मकता दर (1.31%) 3% से कम बनी हुई है, वहीं दैनिक सकारात्मकता दर (1.19%) पिछले 53 दिनों से 3% से कम है। बता दें कि इसके अलावा कोरोना मामलों की पहचान करने के लिए देश में बड़े स्चर पर टेस्टिंग की जा रही है।

कोरोना टेस्टिंग की बात करें तो अब तक देश में 59.70 करोड़ टेस्ट किए जा चुके हैं। इसके अलावा देशभर में लोगों को वायरस से सुरक्षा प्रदान करने के लिए टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत अब तक कुल 100.59 टीके लगाए जा चुके हैं।

Leave a Reply

Back to top button