शीतलहर के साथ बारिश ने भी ढाया सितम, मैदानी इलाकों में जबरदस्त ठंड

नई दिल्ली। देश के मैदानी इलाकों में शीतलहर का कहर झेल रहे लोगों पर बारिश का भी सितम हुआ है। दिल्ली, यूपी, हरियाणा, पंजाब समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में इसका कहर अभी और बढ़ सकता है।

मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार और रविवार को दिल्ली, हरियाणा, पंजाब समेत उत्तर पश्चिम भारत के कई राज्यों में बारिश हो सकती है। पश्चिमी विक्षोभ के चलते यह स्थिति बन सकती है।

शुक्रवार की रात से ही इन इलाकों में बारिश शुरू हो सकती है, जो अगले दो दिनों तक जारी रहेगी। उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश जैसे पहाड़ी में यह बारिश गुरुवार से ही शुरू हो सकती है।

मौसम विभाग का कहना है कि अगले तीन दिनों में जम्मू, कश्मीर, लद्दाख, गिलगित बाल्टिस्तान, हिमाचल प्रदेश, मुजफ्फराबाद और उत्तराखंड में बारिश हो सकती है।

ऊपरी इलाकों में बर्फबारी होने की उम्मीद है जिससे निचले इलाकों में पारा और लुढ़क सकता है। दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा और यूपी में बीते कई दिनों से खुलकर धूप नहीं निकल रही है, इसके चलते लोगों को भीषण सर्दी का सामना करना पड़ रहा है।

21 जनवरी से ही इन इलाकों में शुरू हो जाएगी बारिश

मौसम विभाग के अनुसार हिमाचल प्रदेश में 22 जनवरी को भारी बर्फबारी और बारिश हो सकती है। इसके अलावा चंडीगढ़, दिल्ली, उप्र, मप्र, हरियाणा, पंजाब व उत्तरी राजस्थान में 21 जनवरी से ही बारिश शुरू हो सकती है, जो 22 और 23 जनवरी को और बढ़ जाएगी।

उत्तर भारत के राज्यों के अलावा सिक्किम, बंगाल, बिहार, झारखंड यानी पूर्वी भारत में भी 22 और 23 जनवरी को बारिश होगी।

यूपी और बिहार के इलाकों में अगले दो दिनों तक शीत लहर का प्रकोप जारी रह सकता है। वहीं हरियाणा, पंजाब और मप्र में भी ऐसी ही स्थिति बनी रहेगी।

Back to top button