RCB vs KKR: ऐसी हो सकती है बैंगलोर की प्लेइंग XI, इस धुरंधर स्पिनर को मिलेगा मौका

KKR vs RCB

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन के दूसरे चरण में रायल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की टीम अपने पहले मुकाबले में उतरने वाली है। कप्तान विराट कोहली ने मैच से एक दिन पहले रविवार को इस बात की घोषणा की थी कि वह इस सीजन के बाद टीम की कप्तानी छोड़ देंगे।

कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ होने वाले इस मुकाबले में पारी की शुरुआत की जिम्मेदारी कप्तान कोहली और युवा देवदत्त पडिक्कल के कंधों पर होगी।

पाटिदार, मैक्सवेल और डिविलियर्स

मिडिल आर्डर में कोहली की टीम ग्लेन मैक्सवेल के आने से बेहद मजबूत नजर आ रही है। रजत पाटिदार के साथ आतिशी बल्लेबाजी करने वाले एबी डिविलियर्स भी इस टीम की ताकत हैं।

वह इस दूसरे चरण की शुरुआत के पहले प्रैक्टिस मैच में शतक भी जमा चुके हैं। उनके उपर विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी भी रहेगी।

स्पिन में चहल को मिलेगा हरासंगा का साथ

इस सीजन के दूसरे चरण में टीम ने श्रीलंका से स्टार स्पिनर वनिंदु हसारंगा को साथ जोड़ा है। युजवेंद्र चहल के साथ उनको भी यूएई के कंडिशन को देखते हुए प्लेइंग इलेवन में रखा जाना तय लग रहा है।

तेज गेंदबाजी में सिराज, सैनी और हर्षल

मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी और हर्षल पटेल टीम के तेज गेंदबाजी आक्रमण को संभालेंगे। वहीं काइले जैमिसन की तेज रफ्तार टीम की गेंदबाजी को और मजबूत बनाती है।

आरसीबी की संभावित प्लेइंग इलेवन

विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटिदार, ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स (विकेटकीपर), वनिंदु हसारंगा, नवदीप सैनी, कायले जैमिसन, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज

Back to top button