गर्मियों में पहनें ये कंफर्टेबल टॉप्स, स्टाइलिश नज़र आएगा आपका लुक
गर्मियों के मौसम में हर कोई लाइट और आरामदायक कपड़े पहनना चाहता है। खासतौर पर महिलाएं तो स्टाइलिश और कंफर्टेबल कपड़े ही पहनना चाहती हैं।
अब अगर आपको वेस्टर्न ड्रेस पसंद है तो अपनी वॉर्डरोब में इन टॉप्स को जरूर शामिल करें।
ये टॉप्स जींस, शार्ट्स और मिनी स्कर्ट के साथ गर्मियों के सीजन में स्टाइलिश लुक देगे।
तो चलिए जानते हैं इन टॉप्स के बारे में-
क्रॉप टॉप
क्रॉप टॉप इन दिनों जबरदस्त फैशन में हैं। आप अपनी वॉर्डरोब में क्रॉप टॉप की कई वैराइटी को शामिल कर सकती हैं।
ये टॉप्स जींस, स्कर्ट और शार्ट्स हर किसी के साथ परफेक्ट लुक देते हैं। गर्मियों के सीजन में इनका लुक भी काफी परफेक्ट दिखता है।
शियर फैब्रिक टॉप
आपके वॉर्डरोब में शियर फैब्रिक टॉप जरूर होना चाहिए। डिनर पार्टी से लेकर नाइट आउट के लिए शियर फैब्रिक टॉप्स काफी स्टाइलिश और कंफर्टेबल हैं।
इन्हें राइट फिटिंग के अंडर क्लोथ्स के साथ पहन कर आप परफेक्ट लुक पा सकती हैं।
रफल टॉप
अगर आप सिंपल सी डिजाइन के टॉप को पहनकर कहीं पर भी अपना कूल और स्टाइलिश लुक रखना चाहती हैं, तो इन दिनों रफल टॉप काफी ट्रेंड में हैं।
नेकलाइन से लेकर स्लीव और वेस्ट लाइन पर रफल डिजाइऩ काफी खूबसूरत लगती है।
अलग-अलग डिजाइन के इन रफल टॉप्स को आप पहनकर खूबसूरत लगेंगी और गर्मियों के सीजन में भी स्टाइलिश नजर आएंगी।
मैटेलिक टॉप्स
अपनी वॉर्डरोब में मैटेलिक टॉप्स को भी जगह दें। ये आपको स्टाइलिश और ग्लैमरस लुक एक साथ देगा।
ब्लैक या फिर मरून शेड के मैटेलिक टॉप्स नाइट पार्टी में शार्ट्स या फिर मिनी स्कर्ट के साथ काफी ज्यादा जंचते हैं।
आप इन्हें आप जींस के साथ पहनकर भी स्टाइलिश दिखेंगी। बस साथ में हील्स वाली स्ट्रैपी सैंडिल हो।