INDvsAFG 1st T20I: टीम इंडिया ने अफगानिस्तान को 6 विकेट से हराया, शिवम दुबे ने खेली तूफानी पारी

T20 Cricket: मोहाली में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट खोकर 158 रन बनाई. अफगानिस्तान की टीम की तरफ से मोहम्मद नबी ने सबसे ज्यादा 42 रनों की आतिशी पारी खेली.

इमेज क्रेडिट-सोशल मीडिया प्लेटफार्म

टीम इंडिया और अफगानिस्तान के बीच तीन मुकाबलों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला आज मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले में टीम इंडिया ने अफगानिस्तान को छह विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली हैं.

इससे पहले मोहाली में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट खोकर 158 रन बनाई. अफगानिस्तान की टीम की तरफ से मोहम्मद नबी ने सबसे ज्यादा 42 रनों की आतिशी पारी खेली. टीम इंडिया की ओर से अक्षर पटेल और मुकेश कुमार ने सबसे ज्यादा दो-दो विकेट चटकाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने महज 17.3 ओवर में चार विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. टीम इंडिया की तरफ से स्टार आलराउंडर शिवम दुबे ने सबसे ज्यादा नाबाद 60 रन बनाए. अफगानिस्तान की ओर से मुजीब उर रहमान ने सबसे ज्यादा दो विकेट झटके. टीम इंडिया और अफगानिस्तान के बीच सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार यानी 14 जनवरी को इंदौर में खेला जाएगा.

Back to top button