IND vs AFG: विराट के बिना पहला T20, टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन?

IND vs AFG 1st T20: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पहले टी20 में टीम का हिस्सा नहीं होंगे. जानिए ऐसे में उनकी जगह कौन हुआ शामिल और भारत की प्लेइंग इलेवन कैसी होगी.

इमेज क्रेडिट-सोशल मीडिया प्लेटफार्म

आज से भारत और अफगानिस्तान के बीच टी20 सीरीज का आगाज़ मोहाली में होगा. 2024 टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी के दृष्टिकोण से भारतीय टीम के पास यह आखिरी मौका है. हालांकि, भारत के लिए चिंता की बात यह है कि सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या चोटिल होने की वजह से इस सीरीज और टीम का हिस्सा नहीं हैं. वहीं टी20 टीम में वापसी करने वाले विराट कोहली भी पहला टी20 नहीं खेलेंगे.

टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारत की यह आखिरी टी20 सीरीज है. कप्तान रोहित शर्मा लंबे वक्त के बाद इस फॉर्मेट में वापसी कर रहे हैं. वह आखिरी बार 2022 टी20 वर्ल्ड कप में टी20 इंटरनेशनल खेले थे. इस टी20 सीरीज के बाद भारतीय टीम इंग्लैंड से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी और फिर आईपीएल 2024 का आयोजन होगा. 

विराट की जगह शुभमन को मौका?

अफगानिस्तान के खिलाफ पहले टी20 की बात करें तो शुभमन गिल विराट कोहली की जगह ले सकते हैं. गिल तीन नंबर पर ही खेलेंगे, क्योंकि हेड कोच राहुल द्रविड़ ने साफ कर दिया है कि रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ही पारी का आगाज़ करेंगे. 

चार नंबर पर तिलक वर्मा खेलते दिखेंगे. इसके बाद संजू सैमसन या जितेश शर्मा को मौका मिलेगा. छह नंबर पर रिंकू सिंह का खेलना तय है. फिर अक्षर पटेल खेलते दिखेंगे. कुलदीप यादव और रवि बिश्नोई में किसे मौका मिलेगा. यह भी देखने वाली बात होगी. वहीं आवेश खान, मुकेश कुमार और अर्शदीप सिंह तीन तेज गेंदबाज होंगे. 

मोहाली की पिच रिपोर्ट अपडेट

भारत और अफगानिस्तान के बीच पहला टी20 मैच मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला जाएगा. टॉस इस मैच में अहम भूमिका अदा करेगी, क्योंकि काफी ओस देखने को मिल सकती है. वहीं मोहाली की पिच रिपोर्ट की बात करें तो यहां बल्लेबाजों की मौज रहती है. इस मैदान पर रन बनाना काफी आसान रहता है.  

पहले टी20 में टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन/जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, कुलदीप यादव/रवि बिश्नोई और मुकेश कुमार. 

Back to top button