IND vs AUS 1st T20: सूर्या का बल्ला चमका, भारत की पहली जीत

भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला जीत लिया है. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 2 विकेट से हराया है. ये भारत का टी-20 में कंगारू टीम के खिलाफ सबसे बड़ा रन चेज है.

भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में जीत के साथ आगाज किया है. 23 नवंबर (शुक्रवार) को विशाखापत्तनम में खेले गए मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दो विकेट से हरा दिया. जीत के साथ भारत ने पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले लिया है. सीरीज का अगला मुकाबला 26 नवंबर को तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा.

भारतीय टीम की जीत के हीरो कप्तान सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन रहे. ईशान मैच में 39 गेंदों पर 58 रन बनाकर आउट हुए. ईशानकिशन रहे. ईशान मैच में 39 गेंदों पर 58 रन बनाकर आउट हुए. ईशान ने अपनी पारी में 5 छक्के और 2 शानदार चौके लगाए. ईशान अब टी20 में भारत के लिए सबसे ज्यादा 50+ प्लस स्कोर करने वाले विकेटकीपर बल्लेबाजों की लिस्ट में संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर आ गए हैं.

इमेज क्रेडिट : सोशल मीडिया

भारत ने 209 रनों के टारगेट को आखिरी ओवर में हासिल कर लिया. भारतीय टीम का टी20 इंटरनेशनल में ये सबसे बड़ा रनचेज रहा. इससे पहले उसने साल 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 208 रनों का सफलतापूर्वक पीछा किया था. भारत ने पांचवी बार टी20 में 200 या उससे ज्यादा के टारगेट का सफलतापूर्वक पीछा किया है, जो एक रिकॉर्ड है.
भारत की जीत पर यूपी के सीएम योगी आद‍ित्‍यनाथ ने सभी देश वासियों को बधाई एवं भारतीय टीम के सभी खिलाड़ियों का अभिनंदन क‍िया है। सीएम योगी ने जीत की यह स्वर्णिम यात्रा जारी रहने की कामना की है।
सीएम योगी ने सोशल मीड‍िया प्‍लेटफार्म एक्‍स पर एक पोस्‍ट में ल‍िखा, ”शानदार शुरूआत… T20 मैचों की सीरीज के प्रथम मैच में आस्ट्रेलिया पर भारत की शानदार विजय की सभी देश वासियों को बधाई एवं भारतीय टीम के सभी खिलाड़ियों का अभिनंदन! विजय की यह स्वर्णिम यात्रा जारी रहे, यही कामना है। जय हिंद।”

इमेज क्रेडिट : सोशल मीडिया
Back to top button