IND Vs AUS 3rd ODI: टीम इंडिया को मिला 270 रनों का लक्ष्य
चेन्नई में खेले जा रहे इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे तीसरे और आखिरी वन डे के निर्णायक मुकाबले में टीम इंडिया को 270 रनों का लक्ष्य मिला है |
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में खेली जा रही 3 मैचों की वनडे सीरीज का निर्णायक मुकाबला इस समय चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है| इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49 ओवरों में 269 रन बनाकर सिमट गई| ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मिचेल मार्श ने सर्वाधिक 47 रनों की पारी खेली वहीं भारत की तरफ से गेंदबाजी में उपकप्तान हार्दिक पांड्या और कुलदीप यादव ने 3-3 विकेट हासिल किए| अब भारतीय टीम को इस सीरीज को अपने नाम करने के लिए 270 रनों का लक्ष्य हासिल करना है| यह देखना दिलचस्प होगा कि इस आखिरी और निर्णायक मुकाबले में किसके सर होगा जीत का ताज |