IND vs AUS T20: ऑस्ट्रेलियाई टीम का बड़ा उलटफेर, 6 खिलाड़ी हुए सीरीज से बाहर

IND vs AUS T20: पांच मैचों की T20 सीरीज में भारतीय टीम 2 मैच जीतकर 2-0 की बढ़त हासिल करने में सफल हो गई है. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने तीसरे टी 20 मैच से पहले टीम में बदलाव किए हैं. वर्ल्ड कप खेल चुके दिग्गज खिलाड़ियों को अब वापस ऑस्ट्रेलिया भेज दिया गया है.

इमेज क्रेडिट-सोशल मीडिया प्लेटफार्म

सूत्रों के अनुसार ऐसी संभावना है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम में अब स्टीव स्मिथ, एडम जैम्पा, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, जोश इंग्लिस, और सीन एबॉट अब सीरीज का हिस्सा नहीं हैं तो वहीं, उनकी जगह अब आखिरी के तीन मैचों के लिए टीम में बेन मैक्डरमोट, जोश फिलिप, बेन ड्वारशुइस और क्रिस ग्रीन को शामिल कर लिया गया है. दरअसल, स्टीव स्मिथ और एडम जैम्पा पहले ही ऑस्ट्रेलिया लौट गए हैं और कुछ खिलाड़ी कल ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होंगे. 

आखिरी 3 टी-20 मैचों के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम

ऑस्ट्रेलिया: मैथ्यू वेड (कप्तान), जेसन बेहरेनडोर्फ, टिम डेविड, बेन ड्वारशुइस, नाथन एलिस, क्रिस ग्रीन, आरोन हार्डी, ट्रैविस हेड, बेन मैकडरमोट, जोश फिलिप, तनवीर सांघा, मैट शॉर्ट, केन रिचर्डसन

वहीं, टी-20 सीरीज में भारतीय टीम का परफॉर्मेंस अबतक शानदार रहा है. भारत ने पहला टी-20 मैच 2 विकेट से जीता था तो वहीं दूसरा टी-20 मैच 44 रन से जीतने में सफल रही है. आज यानी तीसरा टी-20 मैच जीतकर भारतीय टीम सीरीज में अजेय बढ़त हासिल कर लेगी. ऐसे में आज तीसरे टी20 में ऑस्ट्र्रेलियाई टीम अच्छा परफॉर्मेंस करना चाहेगी. भारत ने अबतक दोनों टी-20 में ऑस्ट्रेलियाई से बेहतर खेल दिखाया है. हर एक डिपार्टमेंट में भारतीय टीम का जलवा देखने को मिला है. 

Back to top button