IND vs AUS टेस्ट सीरीज: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट सीरीज में 2-1 से हराया
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट सीरीज में 2-1 से हरा दिया है | भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला ड्रॉ हो गया | अहमदाबाद में खेले गए इस मैच में पूरे 5 दिन में महज 22 विकेट गिरे | ऐसे में 5वें दिन का खेल खत्म होने के एक घंटे पहले ही इस मैच को ड्रॉ घोषित कर दिया गया| इसी के साथ भारतीय टीम ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2-1 से जीत लिया | यह लगातार चौथी बार है जब टीम इंडिया ने इस ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है|
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी थी| ऑस्ट्रेलिया टीम ने उस्मान ख्वाजा (180) और कैमरून ग्रीन (114) के शतकों की बदौलत 480 रन का स्कोर खड़ा किया था | साथ ही स्टीव स्मिथ (38), ट्रेविस हेड (32), टोड मर्फी (41) और नाथन लायन (34) ने भी महत्वपूर्ण पारियां खेली थी| भारत की ओर से इस पारी में आर अश्विन ने 6 विकेट लिए थे| यहां शामी को दो और जडेजा और अक्षर को 1-1 विकेट मिला था|
ऑस्ट्रेलिया के इस बड़े स्कोर का जवाब भारतीय बल्लेबाजों ने भी बखूबी दिया| शुभमन गिल (128) और विराट कोहली (186) ने शतक जड़े| अक्षर पटेल (79), एसके भरत (44), चेतेश्वर पुजारा (42) और रोहित शर्मा (35) ने अहम पारियां खेलीं| भारतीय बल्लेबाजों ने 571 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया और पहली पारी के आधार पर 91 रन की लीड ली| यहां ऑस्ट्रेलियाई स्पिन जोड़ी नाथन लायन और टोड मर्फी को 3-3 विकेट मिले| स्टार्क और कह्नेमन को भी 1-1 विकेट हासिल हुआ|
मैच के आखिरी दिन भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के 10 विकेट झटकने की जरूरत थी लेकिन ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज पिच पर चिपके रहे और केवल दो ही विकेट गंवाए | ऑस्ट्रेलिया का स्कोर जब 2 विकेट पर 175 रन था, तभी अंपायर ने मैच ड्रॉ घोषित कर दिया|
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 के शुरुआती दोनों मुकाबले भारतीय टीम ने जीते थे| नागपुर टेस्ट जहां भारत ने एकतरफा अंदाज में जीता था, वहीं दिल्ली में उसे 6 विकेट से जीत मिली थी| हालांकि इंदौर में खेले गए तीसरे टेस्ट में भारतीय टीम को 9 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी| भारतीय टीम को यह सीरीज जीतने के लिए मैच को ड्रॉ कराने की जरूरत थी और भारत ने सीरीज के आखिरी मैच को ड्रा करा कर इस सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया |