IND vs AUS: भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने रखा 303 रनों का लक्ष्य

Image

केनबरा। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला आज बुधवार को केनबरा के ओवल में खेला जा रहा है।

मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 302 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 303 रनों का लक्ष्य रखा है।

भारत के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और निर्धारित 50 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 302 रन बनाए।

भारत की ओर से हार्दिक पांड्या ने सबसे अधिक 76 गेंदों में नाबाद 92 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 7 चौका और एक छक्का भी जड़ा।

इसके अलावा कप्तान विराट कोहली ने 78 गेंदों में 63 और रविंद्र जडेजा ने 50 गेंदों में 5 चौके और 3 छक्के की मदद से नाबाद 66 रनों का अहम योगदान दिया।

ऑस्ट्रेलिया के लिए एश्टन एगर ने 10 ओवर में 44 रन देकर 2 विकेट झटके, जबकि एडम जाम्पा ने 10 ओवर में 45 रन देकर 1 और सीन एबट ने इतने ही ओवर में 84 एवं जोश हेजलवुड ने 66 रन देकर क्रमशः एक-एक विकेट हासिल किए।

भारत की ओर से रवींद्र जडेजा 50 गेंद में 66 और हार्दिक पांड्या 76 गेंद में 92 रन बनाकर नाबाद रहे। इन दोनों के बीच छठे विकेट के लिए 108 गेंदों में 150 रनों की अटूट साझेदारी हुई।

आखिरी पांच ओवर (46 से 50) में भारत ने इसमें 15.20 की औसत से 76 रन बनाए और अपना एक भी विकेट नहीं गंवाया। पारी के 50वें ओवर में ऑस्ट्रेलिया के सीन एबट ने 13 रन दिए।

रविंद्र जडेजा ने अपने वनडे करियर का 13वां अर्धशतक जड़ा। 48वां ओवर करने आए एबट के ओवर में जडेजा ने लगातार तीन चौका और एक छक्का मारा।

आखिरी पांच ओवर (44 से 48) में भारत ने 14 की औसत से 70 रन बनाए और अपना एक भी विकेट नहीं गंवाया। पारी के 48वें ओवर में ऑस्ट्रेलिया के सीन एबट ने 19 रन दिए।

Back to top button