IND vs AUS: ऋषभ पंत की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी, गिल और कोहली फिर फेल

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला सिडनी में जारी है। भारत ने अपनी पहली पारी में 185 रन बनाए थे। जवाब में ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी 181 रन पर सिमट गई।

IND vs AUS: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पांचवां टेस्ट मैच सिडनी के सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में शुक्रवार (3 जनवरी) से खेला जा रहा है। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। भारतीय टीम ने पहले ही दिन 185 रन पर आउट होने के बाद ऑस्ट्रेलिया को 181 रन पर आउट करके बढ़त बनाई। भारत के लिए झटके वाली बात यह है कि जसप्रीत बुमराह चोटिल हो गए हैं। ऋषभ पंत ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे हैं। विराट कोहली को स्कॉट बोलैंड ने फिर पवेलियन भेजा। 6 रन बनाकर एक बार फिर स्लिप में आउट हुए है।

पंत की आक्रामक बल्लेबाजी

सिडनी में पंत का तूफान देखने को मिल रहा है। उन्होंने 29 गेंद में अर्धशतक जड़ा। यह उनके टेस्ट करियर का 15वां अर्धशतक रहा। पंत ने पहली गेंद से ही पांचवां गियर अपनाया है। उन्होंने पारी को 22वें ओवर में मिचेल स्टार्क की गेंद पर लगातार दो छक्के लगाए। पहला छक्का लगाते ही उनका अर्धशतक पूरा हुआ। पंत इस पारी में अपने पुराने अंदाज में दिख रहे हैं और गेंद उनके बल्ले पर सही कनेक्ट हो रही है।

पंत की इस सीरीज में आलोचना हो रही थी, लेकिन उन्होंने टीम इंडिया को मुश्किल से निकाला है। पंत और जडेजा के बीच पांचवें विकेट के लिए अब तक 46 रन की साझेदारी हो चुकी है। भारत ने चार विकेट पर 124 रन बना लिए हैं और टीम इंडिया की बढ़त 128 रन की हो चुकी है।

स्कॉट बोलैंड ने भारत को पहला झटका केएल राहुल को बोल्ड करके दिया था। उन्होंने 13 रन बनाए। शुभमन गिल 13 रन बनाकर ब्यू वेबस्टर के हाथों आउट हुए। यशस्वी जायसवाल को स्कॉट बोलैंड ने आउट किया। उन्होंने 22 रन बनाए थे। विराट कोहली को स्कॉट बोलैंड ने फिर पवेलियन भेजा। 6 रन बनाकर एक बार फिर स्लिप में आउट हुए है।

Back to top button