IND vs AUS Review: टीम इंडिया इंदौर टेस्ट मैच में ढेर
बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 9 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलियाई टीम ने सीरीज दमदार वापसी की है। स्टीव स्मिथ की कप्तानी में खेले गए इंदौर टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम पूरी तरह से दबाव में नजर आई। इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था लेकिन उनका यह उल्टा पड़ गया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया अपनी पहली पारी में सिर्फ 109 रन पर ढेर हो गई।
इसके बाद स्मिथ की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में जैसे तैसे 197 रन का स्कोर खड़ा 88 रनों की बढ़त ली जो कि भारतीय टीम पर भारी पड़ा। बल्लेबाजी की दूसरी पारी में भारतीय टीम का हाल बेहाल ही रहा और 163 रन फिर ऑलआउट हो गई। ऐसे में तीसरे ऑस्ट्रेलिया को 76 रनों का लक्ष्य मिला था जिसे उसने पहले सेशन के खेल में ही एक विकेट खोकर हासिल कर लिया। टीम इंडिया के खिलाफ इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया की टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में पहुंच गई।
कप्तान रोहित शर्मा ने इंदौर टेस्ट में जिस उम्मीद के साथ टॉस जीतने के बाद पहली बल्लेबाजी चुनी उस स्टीव स्मिथ पूरी तरह पानी फेर दिया।