IND vs AUS TEST SERIES: 101 रन पर 6 विकेट खोकर ऑस्ट्रेलिया संकट में

मेलबर्न। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच मेलबर्न में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया अपनी दूसरी पारी में खबर लिखे जाने तक 48 ओवर में 6 विकेट खोकर 101 रन बना लिए हैं। इस वक्त पैट कमिंस और कैमरॉन ग्रीन क्रीज पर हैं।

इससे पूर्व टीम इंडिया अपनी पहली पारी में 326 रन बनाकर ऑलआउट हुई। भारतीय गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन के चलते ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली पारी में महज 195 रनों पर ऑलआउट हो गई थी।

इस तरह भारत ने पहली पारी के आधार पर 131 रनों की महत्त्वपूर्ण बढ़त हासिल की। टीम की तरफ से जसप्रीत बुमराह ने चार और रविचंद्रन अश्विन ने तीन विकेट चटकाए थे। एडिलेड टेस्ट मैच को जीतकर कंगारू टीम चार मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है।

पहली पारी में महज 195 रन पर सिमटने के बाद ऑस्ट्रेलिया अपनी दूसरी पारी में जरूर विशाल स्कोर खड़ा करना चाह रही होगी, लेकिन एक बार फिर भारतीय गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया।

Back to top button